Bharatpur Crime News: राजस्थान के भरतपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के रहने वाले एक ज्वेलर से 10 लाख की रंगदारी मांगने की घटना को लेकर व्यापारियों में गुस्सा है. वहीं इस घटना को लेकर आज शहर के कई व्यापारी पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के पास पहुंचे. जहां सभी व्यापारियों ने एसपी से मांग की है कि पुलिस जल्द से जल्द रंगदारी मांगने वाले आरोपियों को पकड़े. साथ ही बाजार में पुलिस की गश्त बढ़ाई जाए.  

दरअसल, कोतवाली थाना क्षेत्र के सेक्टर नंबर तीन के रहने वाले ज्वेलर राजकुमार गोयल की शहर के लक्ष्मण मंदिर के पास सर्राफा बाजार में तिलकधारी ज्वेलर के नाम से दुकान है. राजकुमार गोयल ने बताया कि वह मंगलवार 19 दिसंबर को सुबह करीब 10 बजे अपनी पत्नी के साथ कार में सवार होकर गोवर्धन जा रहे थे. रेड क्रॉस सर्किल पहुंचते ही 11 बजकर 28 मिनट पर उनके मोबाइल पर एक अनजान नंबर से कॉल आया. जिसे ज्वेलर ने उठाया तो, फोन करने वाले व्यक्ति ने कहा की, वह सेवर जेल से बोल रहा है. वह अरुण फौजी गैंग का सदस्य है. दो घंटे के अंदर 10 लाख रुपए चाहिए. साथ धमकी दी कि, यदि रुपए नहीं दिए तो तुम्हें गोली मार देंगे. 

उसके बाद आरोपी ने फिर से दो कॉल किए जिन्हें ज्वेलर ने रिसीव नहीं किया. कुछ देर बाद 11 बजकर 37 मिनट पर फिर कॉल आया. ज्वेलर ने कॉल रिसीव किया तो, आरोपी ने कहा, पैसों का क्या हुआ. जिस पर ज्वैलर्स ने आरोपी से कहा कि, तुम्हें किस बात के पैसे चाहिए. फोन करने वाले व्यक्ति ने कहा की उसे रंगदारी चाहिए. ज्वेलर ने कहा कि, मैं तो गोवर्धन जा रहा हूं. तब आरोपी बोला कि, हमारा आदमी तुम्हारी दुकान पर आएगा. उसे पैसे दे देना. जिस पर ज्वैलर्स ने कहा कि, आज मंगलवार है दुकान बंद है. आरोपी बोला कि, कल सुबह जरूर दे देना. वरना गोली मार दी जाएगी. पीडित ज्वैलर्स ने बताया कि उनके पास बदमाश के आए कॉल की रिकॉर्डिंग भी मौजूद है.

राजकुमार ज्वेलर ने पुलिस में मामला दर्ज करा दिया है. आज सभी सर्राफा व्यवसायी और लायंस क्लब के सदस्य भी पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और ज्ञापन देकर पुलिस अधीक्षक से आरोपियों को पकड़ने की मांग की. 

पूर्व राज्यमंत्री और विधायक ने पुलिस को दिए निर्देश पूर्व राज्यमंत्री एवं भरतपुर विधायक डॉ. सुभाष गर्ग ने पुलिस अधिकारियों से फोन पर वार्ता कर जानकारी ली और शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए. उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए की पुलिस अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाई करे जिससे ऐसी घटनाएं फिर न हों.   

क्या कहना है पुलिस अधीक्षक का जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया है की आज सर्राफा व्यवसाई और लायंस क्लब के सदस्यों ने ज्ञापन दिया है जिसमे व्यापारी से 10 लाख रूपये की रंगदारी मांगने वाले आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है. मामले का प्रकरण दर्ज कर लिया है हमारी साइबर टीम अपना काम कर रही है. कॉल किसने और कहां से किया गया है. यह चिन्हित कर लिया है इस सन्दर्भ में जिला पुलिस द्वारा सख्त कार्यवाई की जाएगी. 

ये भी पढ़ें

Rajasthan Crime: '10 लाख दो नहीं तो जान से मार देंगे', भरतपुर के सोना-चांदी व्यापारी को अरुण फौजी गैंग की धमकी