Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा में आज विधायकों ने शपथ ली. वहीं कई विधायकों की शपथ चर्चा का विषय बन गई, इनमें एक डीडवाना से एमएलए चुनकर आए यूनुस खान की है. आज सदन में यूनुस खान ने संस्कृत में शपथ ली. वहीं इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है. साथ ही कई और विधायकों ने भी आज विधानसभा में संस्कृत में शपथ ली है.

इन विधायकों ने भी संस्कृत में ली शपथ यूनुस खान के अलावा उदयलाल भड़ाना, गोपाल लाल शर्मा, जोगेश्वर गर्ग, कैलाश चंद्र मीणा, गढ़ी, गोपाल शर्मा, छगन सिंह राजपुरोहित, जुबेर खान, रामगढ़ जेठानंद व्यास, जोराराम कुमावत ने भी संस्कृत में शपथ ली.

 

तीसरी बार विधायक बने यूनुस खानडीडवाना से यूनुस खान तीसरी बार विधायक बने हैं. यूनुस खान डीडवाना से निर्लदीलय प्रत्याशी के रुप में विधानसभा चुनाव जीतने वाले दूसरे उम्मीदवार हैं. इससे पहले डीडवाना सीट से साल 1993 में निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में जीत दर्ज की थी. डीडवाना विधानसभा सीट से तीसरी बार जीतकर यूनुस खान विधानसभा पहुंचे हैं.

साल 2003 में बीजेपी के टिकट पर वह पहली बार यहां से चुनाव जीते थे और डीडवाना सीट से जीतने वाले पहले मुस्लिम प्रत्याशी बने. उसके बाद साल 2013 में भी यूनुस खान ने यहां से जीत दर्ज की. हालांकि साल 2018 के विधानसभा चुनाव में आखिरी समय में बीजेपी ने यूनुस खान को पार्टी का उम्मीदवार बनाया.

राजस्थान की 16वीं विधानसभा का पहला सत्र आज यानी 20 दिसंबर से 21 दिसंबर तक चलेगा. इस दौरान नवनिर्वाचित विधानसभा के सदस्यों को शपथ दिलाई जाएगी. राज्यपाल ने बताया कि इस सत्र में प्रोटेम स्पीकर कालीचरण सराफ द्वारा 20 दिसंबर को नव निर्वाचित विधायकों को शपथ दिलवाई जाएगी. दूसरे दिन 21 दिसंबर को शेष रहे विधायकों की शपथ और राजस्थान विधानसभा के स्पीकर का चुनाव होगा. राजस्थान में इस विधानसभा में कई नए परिवर्तन भी देखने को मिलेंगे.

ये भी पढ़ें

Rajasthan Advocate General: अब राजस्थान में शुरू हुआ महाधिवक्ता पर मंथन, इन लोगों के नाम पर हो रही है चर्चा