Ramlala Pran Pratishtha: उत्तर प्रदेश के अयोध्या धाम में भगवान श्री रामलला के भव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर रामभक्तों में जोरदार उत्साह देखने को मिल रहा है. इस दिन को सभी लोग त्योहार की तरह मना रहे हैं. बल्कि लोगों का यह कहना है कि शायद ही पिछले 200 वर्षों के इतिहास में कोई ऐसा भव्य समारोह इस धरती पर हुआ होगा. इस शुभ दिन पर जयपुर में भी दिवाली जैसा माहौल रहा. यहां जेम्स एंड ज्वेलरी के म्यूजियम खजाना महल में भी पर्यटकों की आवाजाही रही. 


पंडितों की तरफ से रामसेतु के तैरते पत्थरों की पूजा, अर्चना, मंत्रोच्चार के साथ प्रसादी का वितरण भी किया गया. रामेश्वरम के बाद जयपुर का खजाना महल संभवत एक ऐसा स्थान है, जहां की कुंड में रामनामी अद्भुत पत्थर तैरते हुए दिखते हैं. भगवान श्री राम जी की लंका पर विजय गाथा के साक्षी होने का साक्षात प्रमाण देता है. आज कई पर्यटकों इन अद्भुत पत्थरों को देखकर छू कर इतने भावुक हो गए कि उनकी आंखें भर आई. पर्यटकों ने 13650 कैरेट के रूबी पत्थर से बनी राम दरबार की मूर्ति की भी पूजा अर्चना का लाभ भी लिया.


रामसेतु में इस्तेमाल हुए पत्थरों को देखने आते हैं लोग 


खजाना महल के फाउंडर डायरेक्टर अनूप श्रीवास्तव ने बताया कि अब से रोजाना इस रामसेतु कुंड में तैरते पत्थरों की पूजा अर्चना की जाएगी. अनूप बताते हैं कि वैसे तो यह पत्थर पिछले लगभग एक वर्ष से इस कुंड में तैर रहे हैं. पर्यटक इसको उत्सुकता के साथ देखते भी हैं. पर जब से रामलाल की अयोध्या में स्थापना की घोषणा हुई है. प्रभु श्रीराम के संघर्ष और लंका विजय का प्रतीक रामसेतु के पवित्र पत्थरों को देखने का नजरिया बदल गया है.


यहां आने वाले लोगों में यह तैरते पत्थर आस्था का विषय बनता जा रहा है. अब यह मात्र दर्शनीय नहीं है. बल्कि पूजनीय हो गए हैं. इसका उदाहरण है कि कुछ लोग जूते उतार कर ही इनको छूते हैं. कुछ लोग छूकर राम नाम का जाप करने लगते हैं. बड़े बुजुर्ग बच्चों को इस पत्थर का महत्व और गाथा बताते हैं.
  
जल महल जयपुर स्थित खजाना महल देश का पहला ऐसा अनूठा म्यूजियम है. जहां आपको ब्रह्मांड के लगभग सभी तरह के पत्थर तथा ज्वेलरी देखने को मिलेगी. जिसमें रामसेतु के पत्थर के अलावा टूटा तारे जिसे उल्का पिंड कहा जाता है. उसको भी आप साक्षात देख सकते हैं.


ये भी पढ़ें: Ram Mandir Opening: राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद राजस्थान में त्योहार जैसा माहौल, CM भजनलाल ने दी प्रदेशवासियों को बधाई