Rajasthan Biporjoy cyclone: राजस्थान में  बिपरजॉय का असर पड़ेगा. मौसम विभाग (imd jaipur ) का कहना है कि अत्यंत भीषण चक्रवाती तूफान बिपरजॉय फिलहाल ईस्ट सेंट्रल अरब सागर की खाड़ी में बना हुआ है तथा धीरे-धीरे उत्तर दिशा की ओर आगे बढ़ रहा है. यह तूफान दिनांक 15 जून को सौराष्ट्र-कच्छ व आसपास के पाकिस्तान तट के ऊपर वेरी सीवियर साइक्लोनिक स्टॉर्म के रूप में पहुंचने की प्रबल संभावना है. तत्पश्चात यह उत्तर-पूर्वी दिशा की ओर आगे बढ़ने तथा धीरे-धीरे कमजोर होने की संभावना है. इसका राजस्थान में बड़ा असर पड़ने वाला है. प्रदेश के कई  जिलों  में बारिश हो सकती है. इसके साथ ही साथ तूफ़ान भी आ सकता है. इसके सरकार भी अलर्ट मोड पर है. हालांकि, अभी यहाँ पर जोरदार गरमी पड़ रही है. इसका असर भी दिखाई दे रहा है. 


जोधपुर, उदयपुर और अजमेर में बड़ा असर 


16 जून को इसके कमजोर होकर अवसाद या WELL MARKED LOW PRESSURE के रूप में दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान में प्रवेश करने की संभावना है. इसके असर से आंधी बारिश की गतिविधियां 15 जून दोपहर बाद ही जोधपुर व उदयपुर संभाग के जिलों में प्रारंभ होने की संभावना है. 16 जून को इसके असर से जोधपुर, उदयपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है. इस दौरान दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान में हवाओं की गति 45 से 55 Kmph Gusting to 65 Kmph तक दर्ज होने की संभावना है.17 जून को भी इस सिस्टम का असर जोधपुर, उदयपुर व अजमेर संभाग व आसपास के कुछ भागों में भारी बारिश के रूप में जारी रहने की संभावना है.


ABP News Cvoter Survey: वसुंधरा पर कैसे भारी पड़े मोदी, सर्वे में चौकाने वाला नतीजा सामने आया


अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्या रहेगा 


इस चक्रवात का असर है कि आज अधिकतम तापमान 39 डिग्री रह सकता है. इसके साथ ही न्यूनतम तापमान भी 28 डिग्री रहेगा. कल हल्के बादल भी रहेंगे और ताममान में एक डिग्री तक मौसम में बढ़ोत्तरी रहेगी लेकिन न्यूनतम तापमान बेहद कम रहेगा. आने वाले दिनों में 18 जून तक कुछ ऐसा ही मौसम रहने वाला है.