अशोक गहलोत बनाम सचिन पायलट: राजस्थान विधानसभा चुनाव में अब 6 महीने से भी कम का समय बता है. इसी बीच कांग्रेस में अशोक गहलोत और सचिन पायलट की लड़ाई की चर्चाएं भी जोर पकड़ रही हैं. वहीं, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट से सुलह की कोशिशों के बीच दिल्ली बैठक को लेकर अपनी बात रखी है. मीडिया से बात करते हुए सीएम गहलोत ने कहा- 'सचिन पायलट से सुलह परमानेंट है.' Read More


उदयपुर क्यों पहुंचे हैं आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत
राजस्थान में जारी चुनावी सरगर्मियों के बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघ चालक मोहन भागवत गुरुवार को उदयपुर आ रहे हैं. वह सुबह की ट्रेन से उदयपुर पहुंच जाएंगे. फिलहाल किसी प्रकार का कोई सार्वजनिक कार्यक्रम होने की बात सामने नहीं आई है.इसके साथ ही भागवत ना ही शहर के किसी बाहरी व्यक्ति से मुलाकात करेंगे. उनका दो दिन का प्रवास रहेगा. इसमें संघ से जुड़े चुनिंदा लोगों से बातचीत होगी. एक तरह से यह प्रशिक्षण कार्यक्रम होगा. इसमें कुछ चयनित लोग ही पहुंच पाएंगे. बड़ी बात यह है कि भागवत का उदयपुर में पिछले डेढ़ साल में यह तीसरा दौरा होगा. इसके कई मायने लगाए जा रहे हैं.Read More


पांच दिन में 50 IPS अधिकारियों के तबादले
विधान सभा चुनाव से पहले राजस्थान में पिछले पांच दिनों में 50 आईपीएस अफसरों के तबादले किये हैं. कल देर रात कुल 20 आईपीएस अफसरों के तबादले हुए हैं. जिनमें नए बनाए गए 15 जिलों में 15 आईपीएस को विशेषाधिकारी लगाया गया है. ये सभी एसपी स्तर पर काम करेंगे. दरअसल, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पुलिस मुख्यालय में कल क्राइम मीटिंग ली थी. उसके बाद देर रात 20 आईपीएस अफसरों के तबादले हो गए. जानकारी के अनुसार पांच दिन में दूसरी बार आईपीएस अफसरों के तबादले हुए हैं. Read More


सुखजिंदर सिंह रंधावा का ताजा बयान
राजस्थान कांग्रेस में एक बार फिर से हलचल देखी जा रही है. कल जब कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर रंधावाने एक बयान दिया, जिसमें उन्होंने कह दिया कि हमारे यहां उम्र को कोई 'कट ऑफ' नहीं है. इस बयान के बाद से यहां की राजनीति में अलग-अलग बयान आ रहे हैं और कई कयास लगाए जा रहे हैं. दरअसल, बीते दिन सुखजिंदर सिंह रंधावा और प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कई मंत्रियों और अलग-अलग नेताओं और प्रतिनिधिमंडलों से मुलाकात की है. इस दौरान उन्होंने यह बयान दिया. रंधावा ने कहा कि बड़ी उम्र वालों को अपने आप ही सत्ता का मोह त्याग देना चाहिए. माइल स्टोन अपने आप बनना चाहिए. Read More


उदयपुर में पर्यटकों ने बनाया रिकॉर्ड
झीलों की नगरी उदयपुर ने एक बार फिर रिकॉर्ड तोड़ दिया है, लेकिन इस बार चौकाने वाला रिकॉर्ड है. क्योंकि तपते मई में उम्मीद से कई ज्यादा पर्यटक उदयपुर में पहुंचे हैं.यह पिछले 14 साल का रिकॉर्ड टूटा है या यह समझ सकते हैं कि इस माह में अब तक इतने पर्यटक नहीं पहुंचे.अब सवाल यह उठता है कि उदयपुर में सर्दी और बारिश में तो पर्यटक आते ही हैं लेकिन इस बार गर्मी में कैसे आए.पर्यटकों की संख्या की बात करे तो मई में 1.33 लाख पर्यटक पहुंचे हैं.यह स्थिति बारिश के सीजन में हुआ करती थी जो कि गर्मी में हुई है.यहीं नहीं, इस बार 6476 विदेशी पर्यटक भी पहुंचे हैं. आइये जानते हैं इतने पर्यटक क्यों पहुंचे उदयपुर. Read More 


ये भी पढ़ें


Rajasthan Politics: छह महीनों में छठी बार भरतपुर के दौरे पर क्यों आ रहे हैं सीएम अशोक गहलोत, कांग्रेस के लिए क्या है पूर्वी राजस्थान की चुनौती