Rajasthan Election 2023: राजस्थान में जारी चुनावी सरगर्मियों के बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (Rashtriya Swayamsevak Sangh) के सरसंघ चालक मोहन भागवत (Mojhan Bhagwat) गुरुवार को उदयपुर आ रहे हैं. वह सुबह की ट्रेन से उदयपुर पहुंच जाएंगे. फिलहाल किसी प्रकार का कोई सार्वजनिक कार्यक्रम होने की बात सामने नहीं आई है.इसके साथ ही भागवत ना ही शहर के किसी बाहरी व्यक्ति से मुलाकात करेंगे. उनका दो दिन का प्रवास रहेगा. इसमें संघ से जुड़े चुनिंदा लोगों से बातचीत होगी. एक तरह से यह प्रशिक्षण कार्यक्रम होगा. इसमें कुछ चयनित लोग ही पहुंच पाएंगे. बड़ी बात यह है कि भागवत का उदयपुर में पिछले डेढ़ साल में यह तीसरा दौरा होगा. इसके कई मायने लगाए जा रहे हैं.


संघ के शिविर में होंगे शामिल
मोहन भागवत ट्रेन से उदयपुर पहुंचेंगे. वो सीधे शहर के हिरण मगरी स्थित विद्या निकेतन स्कूल पहुंचेंगे. यहां ओटीसी द्वितीय वर्ष शिविर में शामिल होंगे. यह राजस्थान के उत्तर पश्चिमी क्षेत्र का प्रशिक्षण होगा. संघ के विभाग संघ चालक हेमेंद्र श्रीमाली ने बताया कि प्रत्येक वर्ष गर्मियों के समय में संघ के कार्यकर्ताओं का शारीरिक और बौद्धिक प्रशिक्षण होता है. इसमें प्रथम वर्ष प्रशिक्षण के बाद में एक से अधिक शाखाओं का संचालन करने वाले कार्यकर्ताओं का क्षेत्रवार प्रशिक्षण दिया जाता है, जो कि यहीं है. भागवत इसी प्रशिक्षण में रहेंगे. 


क्या है मोहन भागवत के दौरे के राजनीतिक मायने
भागवत में उदयपुर आने पर कई चर्चाओं का दौर चल पड़ा है. इसके पीछे कारण है कि राजस्थान में आगामी 5 माह में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. बीजेपी और कांग्रेस की मुख्य नजर मेवाड़ पर ही है. ऐसे में उत्तर पश्चिमी प्रशिक्षण के लिए उदयपुर का चयन किया है जो किसी मायने दे रहा है. फिलहाल भागवत का यह दौरा किसी प्रकार से राजनीतिक नहीं बताया जा रहा है. फिर भी उनके आने पर ही चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है.


ये भी पढ़ें


Rajasthan Elections: 'बड़ी उम्र वालों को सत्ता का मोह खुद त्याग देना चाहिए...' सुखजिंदर सिंह रंधावा ने किसपर साधा निशाना?