Tonk Sawai Madhopur Lok Sabha Election 2024: राजस्थान में दूसरे चरण के मतदान के लिए निर्वाचन आयोग ने सारी तैयारियां मुकम्मल कर ली हैं. इससे पहले 25 अप्रैल को मतदान दल, मतदान कराने के लिए मतदान केंद्रों के लिए हो गए. मतदान दलों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है.


लोकसभा चुनाव के मतदान से पहले अंतिम प्रशिक्षण सुबह देने के बाद उन्हें बूथ के लिए रवाना किया जायेगा. जिला निर्वाचन अधिकारी ने आज चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए.


इस दिन तक रहेगा सूखा दिवस
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. खुशाल यादव ने बताया कि संयुक्त शासन सचिव, वित्त (आबकारी) विभाग, जयपुर, राजस्थान के आदेशानुसार, लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल को सवाई माधोपुर और गंगापुर सिटी दोनों जिलों में मतदान होना है. 


इसलिए पूरे सवाई माधोपुर और गंगापुर सिटी जिले में मतदान समाप्ति के 48 घंटे पहले  यानि 24 अप्रैल शाम 6 बजे से 26 अप्रैल शाम को 6 बजे मतदान समाप्ति तक सूखा दिवस घोषित किया गया है. इसके तहत कल शाम 6 बजे से 26 अप्रैल शाम 6 बजे तक शराब की सभी दुकानें बंद रहेंगी. 


निर्वाचन आयोग ने क्या कहा?
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इसके साथ सवाई माधोपुर और गंगापुर सिटी जिले के जिन क्षेत्रों में मतदान होंगे उन मतदान क्षेत्रों के बाहर अन्य जिलों एवं अन्य राज्यों की बॉर्डर से किलोमीटर परिधि क्षेत्रों में मतदान समाप्ति के 48 घंटे पहले से मतदान समाप्ति  तक यानी 26 अप्रैल शाम 6 बजे तक सूखा दिवस रहेगा.


4 जून को भी सूखा दिवस
इस संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी ने आगे बताया कि अगर कहीं पुर्नमतदान होता है, तो पुर्नमतदान की तारीख को पुनर्मतदान होने तक और 4 जून को मतगणना वाले दिन को भी सूखा दिवस घोषित किया गया है. 


ये भी पढ़ें: एटीएम तोड़ते थका चोर तो चाय पीने निकला बाहर, पुलिस से ही पूछ लिया टपरी का पता, जानें फिर क्या हुआ?