Tikaram Jully on Bhajan Lal Sharma Government: राजस्थान विधानभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भजनलाल सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने सरकार पर कई तरह के आरोप लगाए हैं. जूली ने कहा कि राजस्थान को 'रेपिस्ट प्रदेश' बताने वाली भारतीय जनता पार्टी के नेता अब कौन से कोपभवन में चले गए हैं? 


टीकाराम जूली का कहना है, "प्रदेश में दलित महिला, बालिकाएं और मूकबधिर (दिव्यांग ) सुरक्षित नहीं हैं. उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार बताने वाले भारतीय जनता पार्टी के नेता अपनी गिरेबान में झांककर देखें कि प्रदेश में किस कदर जंगलराज हावी हो गया है." 


दरअसल, नेता प्रतिपक्ष का बयान तब आया है जब राजस्थान में कई आपराधिक घटनाएं घटी हैं. अब विपक्ष पूरी तरह से सरकार पर हमलावर है.


प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर सवाल
नेता प्रतिपक्ष जूली ने कहा, "राजस्थान में कानून-व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो चुकी है. यहां दरिंदों की दरिंदगी से पूरा प्रदेश सहमा हुआ है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में हालात इस कदर बिगड़ गए हैं कि मूक बधिर नाबालिक बालिका से रेप करने के बाद उसे पेट्रोल से जिंदा जला दिया गया."


टीकाराम जूली ने आगे कहा, "आखिर 11 दिन बाद इस बेटी की जिंदगी की डोर टूट गई. उन्होंने कहा कि रोंगटे खड़े कर देने वाली इस घटना पर राजस्थान सरकार के नेता जहां चुप्पी साधे बैठे हैं. वहीं पुलिस ऐसे दरिंदों को गिरफ्तार करना तो दूर पीड़िता की रिपोर्ट तक दर्ज नहीं कर रही."


बढ़ रहा है अपराध
उन्होंने बताया, "धौलपुर के राजाखेड़ा में 3 वर्षीय बालिका को चंबल नदी में जलदाह (हत्या) कर दिया गया. यह घटना पुलिस चौकी से मात्र 200 मीटर दूरी पर घटित हुई." उन्होंने कहा, "पर्ची की सरकार के इस राज में झुंझुनू में दलित युवक की पीट पीटकर हत्या कर दी गई."


टीकाराम जूली ने बड़ा हमला करते हुए कहा, "राजस्थान सरकार की आंखों में थोड़ा भी शर्म का पानी बचा है तो पीड़ित परिवार की मदद कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें. भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों, इसके लिए सख्त माहौल तैयार करना होगा."


यह भी पढ़ें: 'अशोक गहलोत ने घर में आग...', पति विश्वेंद्र सिंह से विवाद पर दिव्या सिंह का बड़ा आरोप