Rajasthan Politics: राजस्थान विधानसभा में विपक्ष के नेता टीका राम जूली ने कई मुद्दों पर अपनी बात रखते हुए केंद्र और बीजेपी को घेरा है. उन्होंने बीजेपी पर फूट डालो और राज करो की नीति पर काम करने का आरोप लगाया है. उन्होंने ऑल पार्टी डेलिगेशन में शामिल शशि थरूर का जिक्र करते हुए बीजेपी पर जोरदार हमला बोला.
राजस्थान विधानसभा में विपक्ष के नेता टीका राम जूली ने कहा, "देखिए, बीजेपी की 'फूट डालो और राज करो' की पुरानी नीति है. जिस तरह से वे शशि थरूर को लेकर जा रहे हैं, उन्हें प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा बनाया है- एक तरफ वे कांग्रेस से नाम मांग रहे हैं, दूसरी तरफ वे खुद उन्हें साथ लेकर जा रहे हैं. कहीं न कहीं कुछ बात तो है ही, निश्चित तौर पर आलाकमान उचित निर्णय लेगा."
नक्सल मुक्त इलाकों के सवाल पर क्या बोले टीका राम जूली?
कांग्रेस नेता टीका राम जूली ने कहा, "आप नक्सल मुक्त क्षेत्रों की बात करते हैं, लेकिन पिछले 10-11 सालों में जब से भारतीय जनता पार्टी का राज आया है, तब से कई बड़ी नक्सली घटनाएं हुई हैं. कई लोगों की जान गई है, जिनमें हमारे जवान भी शामिल हैं जो शहीद हुए हैं. सरकार को ब्यौरा देना चाहिए ताकि लोग समझ सकें कि बस्तर को कैसे नक्सल मुक्त बनाया गया है. हकीकत जनता के सामने आनी चाहिए."
भजनलाल शर्मा सरकार पर टीका राम जूली ने साधा निशाना
इससे पहले 19 मई को टीका राम जूली ने राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा के अलवर दौरे को लेकर जोरदार निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा फैसला लेने की स्थिति में नहीं हैं. मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, ''मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की स्थिति यह बन गई है कि वह निर्णय लेने की स्थिति में नहीं है. दिल्ली से जब तक पर्ची नहीं आती है, वह फैसले नहीं ले पाते हैं.''
उन्होंने आगे कहा, ''डेढ़ साल से ज्यादा का समय बीत गया है. अलवर में उन्होंने पानी देने का वादा किया था, लेकिन वादा पूरा नहीं किया गया है. राजस्थान में कानून नाम की कोई चीज नहीं है. यहां पर माफिया राज बढ़ा है.''