Rajasthan Latest News: राजस्थान में नागरिक सुरक्षा अभ्यास के तहत गुरुवार (29 मई) को एक बार फिर 'ब्लैक आउट' और 'मॉक ड्रिल' होना था, जिसे स्थगित कर दिया गया. नागरिक सुरक्षा विभाग ने इसके लिए जिलाधिकारियों को दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए थे. आधिकारिक बयान के मुताबिक नागरिक सुरक्षा विभाग ने सभी जिलाधिकारियों को 'ब्लैक आउट' और 'मॉक ड्रिल' के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए थे.
नागरिक सुरक्षा निदेशालय के निदेशक जगजीत सिंह मोंगा की ओर से जारी दिशा-निर्देश के मुताबिक गुरुवार शाम राज्य के सभी 41 जिलों में 'मॉक ड्रिल' और 'ब्लैक आउट' कराया जाना था. बता दें कि राजस्थान का एक बड़ा हिस्सा पाकिस्तान की सीमा से लगता है. मोंगा ने यह बताया था कि केंद्रीय गृह मंत्रालय के जारी पत्र के मुताबिक पश्चिमी सीमा से लगे राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के सभी जिलों में 29 मई को नागरिक सुरक्षा अभ्यास आयोजित करने का निर्णय किया गया. इसी क्रम में राज्य के सभी संभागों के 41 जिलों में दूसरा नागरिक सुरक्षा अभ्यास (ऑपरेशन शील्ड) का आयोजन था.
मॉक ड्रिल की गई स्थगित
इसके बाद राजस्थान के सभी जिलों में नागरिक सुरक्षा अभ्यास के तहत गुरुवार को होने वाली 'मॉक ड्रिल' स्थगित कर दी गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. आधिकारिक प्रवक्ता के मुताबिक, राजस्थान में गुरुवार को होने वाली ‘मॉक ड्रिल’ प्रशासनिक कारणों के चलते स्थगित कर दी गई. उनके मुताबिक, ‘मॉक ड्रिल’ की नई तारीख की घोषणा की जल्द ही जाएगी.
इससे पहले नागरिक सुरक्षा विभाग ने गुरुवार शाम को राज्य के सभी 41 जिलों में 'ब्लैक आउट' और 'मॉक ड्रिल' कराने के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए थे.
यह भी पढ़ें- पीएम मोदी के 'रगों में सिंदूर' वाले बयान पर अशोक गहलोत का तंज, बोले- 'राहुल गांधी ने पहले ही कहा था...'