Kalraj Mishra on Sukhdev Singh Gogamedi: करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के बाद बुधवार को राजस्थान में बंद रहा. ऐसे में कानून-व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए राज्यपाल ने एक महत्वपूर्ण बैठक की. प्रदेश की मुख्यसचिव, डीजीपी राजस्थान और पुलिस कमिश्नर जयपुर बीजू जार्ज जोसेफ को गवर्नर कलराज मिश्रा ने कड़े निर्देश दिए. उन्होंने कई कार्रवाई करनी की बात कही है. मिश्र ने कहा कि प्रदेश में शूटरों द्वारा दिन दहाड़े हत्या गंभीर मामला है.


उन्होंने इस संगठित अपराध से उपजे हालात पर निरंतर निगरानी रखे जाने की हिदायत दी है. विशेष रूप से उन्होंने अपराधियों को पकड़े जाने के लिए पुख्ता कार्यवाही सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून एवं शांति व्यवस्था किसी भी स्तर पर नहीं बिगड़े, इसके लिए पुलिस और प्रशासन सभी स्तरों पर प्रभावी कदम उठाए. 


'लापरवाही बर्दाश्त नहीं'
राज्यपाल ने पुलिस और प्रशासन के स्तर पर निरंतर सभी स्थानों पर अलर्ट रहते हुए कार्य करने के भी निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि इस संबंध में किसी भी स्तर पर कोताही और लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. राज्यपाल ने कहा कि कानून व्यवस्था सर्वोपरि है. यह सुनिश्चित किया जाए कि आम जन को प्रदेश में किसी भी स्थान पर परेशानी की स्थिति नहीं पैदा हो. उन्होंने इस संबंध में उत्पन्न स्थितियों की निरंतर मॉनिटरिंग किए जाने की भी हिदायत दी है. 


उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा शांति और सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. संगठित अपराधों पर कड़ी निगरानी रखी जाए और अपराध से जुड़ी किसी भी घटना पर सख्त और प्रभावी कार्यवाही की जाए.


सीएस ने दी जानकारी 
मुख्य सचिव उषा शर्मा ने बताया कि प्रदेश भर में जिला कलेक्टर स्तर पर हालात की निरंतर मॉनिटरिंग की जा रही है. केंद्र सरकार के स्तर पर भी तीन कंपनियां तैनात की गयी है. उन्होंने बताया कि प्रकरण में पोस्टमार्टम और एफआईआर दर्ज कर अपराधियों को पकड़े जाने के लिए निरंतर कार्यवाही की जा रही है. पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा और प्रमुख शासन सचिव (गृह) आनंद कुमार ने घटनाक्रम के बारे में बताया कि अपराधियों को गिरफ्तार करने के निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं. बैठक में पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था राजीव शर्मा, जयपुर पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसफ मौजूद रहे. 


यह भी पढे़ं: Rajasthan CM Name: मुख्यमंत्री रेस में शामिल हुआ एक और बड़ा नाम, मोदी कैबिनेट के ये मंत्री बन सकते हैं राजस्थान के CM!