Rajasthan Elections 2023 Result: राजस्थान में मुख्यमंत्री पद की कमान कौन सभांलेगा, इसे लेकर लगातार मंथन जारी है. इस बीच बीजेपी नेता और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे (Vasundhra Raje) बुधवार की रात दिल्ली पहुंचीं. जानकारी के अनुसार आज यानी 7 दिसंबर को वसुंधरा राजे बीजेपी के राष्ट्रीय अद्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) से मुलाकात करेंगी. राजस्थान में दो बार मुख्यमंत्री रहीं वसुंधरा राजे विधानसभा चुनावों में बीजेपी को मिले भारी बहुमत के बाद सीएम पद के दावेदारों में से एक हैं. ऐसे में कयास लगाया जा रहा कि, इस मुलाकात में सीएम फेस को लेकर चर्चा हो सकती है.


मिली जानकारी के अनुसार वसुंधरा राजे ने विधायकों से मुलाकात के बाद मंगलवार को फोन पर बीजेपी आलाकमान से बात की थी. वहीं इस मुलाकात के विधायकों ने इसे शिष्टाचार मुलाकात बताया और कहा कि अगर पार्टी नेतृत्व उन्हें राज्य में शीर्ष पद के लिए चुनता है तो वे राजे का समर्थन करेंगे. इससे पहले 4 दिसंबर को करीब 25 नवनिर्वाचित विधायकों ने वसुंधरा राजे से मुलाकात की थी. बता दें कि, झालरापाटन सीट से विधानसभा चुनाव जीतने वाली वसुंधरा राजे बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं. 2003 से 2008 और 2013 से 2018 तक वह राजस्थान की मुख्यमंत्री रह चुकी हैं.  


मुख्यमंत्री पद की रेस में ये नाम शामिल
वहीं बीजेपी ने पिछला चुनाव वसुंधरा राजे के चेहरे पर ही लड़ा था, लेकिन इस बार विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने सीएम फेस का ऐलान नहीं किया. राज्य में सीएम पद की दौड़ में बीजेपी से कई चेहरे हैं. इसमें वसुंधरा राजे के अलावा पहला नाम बालकनाथ का है. वह तिजारा से विधानसभा पहुंचे हैं. लिस्ट में दूसरा नाम जयपुर राजघराने की राजकुमारी दीया कुमारी का है. ये दोनों लोकसभा सदस्य हैं लेकिन अब पार्टी ने इनको विधानसभा चुनाव लड़वाया था.


यह भी पढ़ें



Sukhdev Singh Gogamedi: सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की पत्नी ने खत्म किया धरना, अपराधियों की गिरफ्तारी का मिला लिखित आश्वासन