Helicopter Crash: तमिलनाडु के कुन्नूर में कल हुए वायुसेना के हेलिकॉप्टर क्रैश में झुंझुनूं का लाल भी शहीद हुआ. शहीद हुए हेलिकॉप्टर के को-पायलट स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह झुंझुनूं के घरड़ाना खुर्द गांव के निवासी थे. हादसे के समय इंडियन एयरफोर्स के हेलिकॉप्टर को ग्रुप कैप्टन पीएस चौहान और को-पायलट स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह उड़ा रहे थे. स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह का झुंझुनू जिले के घरड़ाना खुर्द गांव में जन्म हुआ था. वर्तमान में उनका परिवार जयपुर में ही रहता है. उनके पिता भी इंडियन नेवी से रिटायर हुए हैं. उनकी बहन भी इंडियन नेवी में हैं. स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह की शादी पिछले साल ही हुई थी.


तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार सुबह हुआ था वायुसेना का हेलिकॉप्टर क्रैश
गौरतलब है कि तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार सुबह हुए भारतीय वायुसेना के हेलिकॉप्टर क्रैश में सीडीएस बिपिन रावत की पत्नी समेत 11 अन्य अफसरों और जवानों की मौत हो गईं. जनरल रावत के साथ वायुसेना के Mi-17V5 हेलिकॉप्टर में ब्रिगेडिर स्तर के अधिकारी मौजूद थे. इंडियन एयरफोर्स के हेलिकॉप्टर को ग्रुप कैप्टन पीएस चौहान और को-पायलट स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह उड़ा रहे थे.


सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत 13 लोग हादसे में मारे गए


हेलिकॉप्टर हादसे में CDS बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत के साथ साथ ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, विंग कमांडर पीएस चौहान, स्क्वॉड्रन लीडर के सिंह, जेडब्ल्यूओ दास, जेडब्ल्यूओ प्रदीप ए, नायक गुरसेवक सिंह, नायक जितेंद्र कुमार, लांस नायक विवेक कुमार, लांस नायक साई तेजा और हवालदार सतपाल आदि शहीद हुए. इस हेलीकॉप्टर क्रैश में केवल ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह जीवित बचे हैं जिनका वेलिंगटन में आर्मी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है.


शहीद कुलदीप राव 2013 में एयरफोर्स में भर्ती हुए थे
शहीद कुलदीप राव 2013 में एयरफोर्स में भर्ती हुए थे. उन्होंने भारतीय नौसेना से रिटायर हुए अपने पिता रणधीर सिंह राव के साथ रहकर मुंबई में ही बीएससी-आईटी की पढ़ाई की थी. वहीं से एयरफोर्स में भर्ती हो गए थे. उनकी शादी मेरठ की यशवनी ढाका के साथ 19 नवम्बर 2019 को हुई थी. उनकी एक बहन अभीता इंडियन कोस्ट गार्ड में डिप्टी कमांडेंट के पद पर कार्यरत है. वहीं मां कमला देवी ग्रहणी है.


कुलदीप राव के पैतृक गांव में गमगीन माहौल


शहीद होने की घटना के बाद से ही पैतृक गांव चिड़ावा के घरडाना खुर्द में गमगीन माहौल है. घर पर रिश्तेदारों व ग्रामीणों का जुटना शुरू हो गया है. परिजनों का कहना है की पार्थिव देह देर शाम तक पहुंच सकती है. वहीं उनके चचेरे भाई राजेंद्र राव ने बताया कि कुलदीप बचपन से ही पढ़ाई में होशियार था. सरल स्वभाव के कुलदीप बहुत ही मिलनसार थे. उन्हें क्रिकेट खेलने का भी शौक था.  


ये भी पढ़ें


RRB Railway Group D Exam 2021: रेलवे भर्ती बोर्ड ने आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा 2021 की आयोजन तारीखें की घोषित, जानें कब से शुरू होंगे एग्जाम


CDS Bipin Rawat Death: बिपिन रावत ने पत्नी के साथ दुनिया को कहा अलविदा, जानिए परिवार में और कौन-कौन है