Sirohi Rape Cases: राजस्थान के सिरोही जिले से ऐसी खबर आई है, जिससे किसी का भी दिल दहल जाए. दरअसल, सिरोही में एक ही थाना क्षेत्र से रेप के 3 अलग-अलग मामले सामने आए हैं, जिससे हड़कंप मच गया है. पुलिस ने तीनों मामलों में केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. 

सिरोही के पिंडवाड़ा तहसील के एक पुलिस थाना क्षेत्र में तीन अलग-अलग रेप केसेस रिपोर्ट किए गए हैं. पहला मामला तो रोंगटे खड़े कर देने वाला है. यहां 8 साल एक मासूम बच्ची से रेप का आरोप उसी के पिता पर लगा है. बताया जा रहा है कि यह घटना उस समय हुई, जब बच्ची अपने छोटे भाई-बहनों के साथ घर पर थी और मां मजदूरी पर गई थी.

छोटे बच्चों को घर से निकाल कर पिता ने किया रेपआरोप है कि घर में मौजूद बच्चों को पिता ने डांट-फटकार कर बाहर भेज दिया और फिर मासूम से रेप किया. शाम को जब मां घर लौटी, तो बच्ची की हालत देखी. मासूम के कपड़ों पर खून लगा हुआ था. यब सब देखकर महिला ने अपने पति और बच्ची से पूछताछ की. इसके बाद थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई.

एक और नाबालिग और एक महिला से रेपदूसरा मामला उदयपुर का है, जहां एक नाबालिग लड़की का रेप हुआ. पिंडवाड़ा तहसील में एक शख्स ने उसका अपहरण कर उसके साथ रेप किया. तीसरा, एक अधिकारी के यहां काम करने वाले व्यक्ति की पत्नी से रेप का मामला सामने आया है. 

सभी पीड़िताओं का मेडिकल चेकअपजांच अधिकारी भवानी सिंह ने बताया कि 8 साल की बच्ची की मेडिकल जांच सोमवार (30 जून) को कराई गई है. अन्य दो पीड़िताओं की मेडिकल जांच मंगलवार (1 जुलाई) को हुई. पुलिस तीनों मामलों में जांच कर रही है. जो भी दोषी होगा, उसपर नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी. 

यह भी पढ़ें: चित्तौड़गढ़: पत्नी से विवाद के बाद युवक के घर में घुसे 5 लोग, निर्वस्त्र कर बेरहमी से पीटा, बनाया वीडियो