Rajasthan News: राजस्थान के पाली जिले के सुमेरपुर निवासी एक व्यवसायी की हत्या करके उसके शव को पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र की पहाड़ियों में फेंकने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि करीब 4 दिन पहले लापता प्रॉपर्टी व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्या के बाद शव को 45 किलोमीटर दूर पहाड़ियों में फेंक दिया. मंगलवार (11 फरवरी) देर शाम उनका शव सिरोही के पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र की मोरस की पहाड़ियों में पड़ा मिला.
पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार के अनुसार, मृतक सुरेश कुमार देवासी (30) के परिजन ने बताया था कि वह पिंडवाड़ा की ओर जाने वाला था. तलाश के दौरान मोरस पुलिस चौकी से करीब 3 किलोमीटर दूर जंगल में उनका शव मिला. शव की हालत इतनी खराब थी कि उसे छूने से भी लोग कतरा रहे थे. पिंडवाड़ा के समाजसेवी शिवा के सहयोग से शव को एम्बुलेंस से पिंडवाड़ा के सरकारी अस्पताल की मॉर्चुरी में रखवाया गया.
जांच में सामने आया कि हत्यारों ने सुरेश के कागजात शव से एक किलोमीटर दूर फेंके थे, जबकि उनकी कार करीब 40 किलोमीटर दूर उदयपुर जिले की पहाड़ियों में छोड़ दी. घर से निकलने के डेढ़ घंटे बाद से जब संपर्क होना बंद हो गया, तब सुरेश के मामा शंकर देवासी ने पिंडवाड़ा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई. इसमें उन्होंने लूट के इरादे से हत्या किए जाने का आरोप लगाया है.
रिश्तेदार ने क्या कहा?शंकर देवासी (मृतक के मामा) ने बताया कि पाली के सुमेरपुर में पुराड़ा का रहने वाला सुरेश देवासी प्रॉपर्टी और फाइनेंस का काम करता था. 8 फरवरी (शनिवार) को सुबह करीब 4:30 बजे कार लेकर पिंडवाड़ा के लिए रवाना हुआ था. वह सुबह 6:11 बजे मोरस टोल प्लाजा को पार करके आगे बढ़ा था. इसके बाद कॉल करने पर जब सुरेश का फोन नहीं लगा तो 8 फरवरी देर शाम सुमेरपुर सदर थाने में उसकी गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई.
रविवार और सोमवार को भी उसकी तलाश की गई, लेकिन कुछ पता नहीं चला. मंगलवार (11 फरवरी) शाम को पिंडवाड़ा पुलिस को मोरस पुलिस चौकी से 3 किलोमीटर दूर पहाड़ियों में सड़ी-गली हालत में लाश मिली. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है. शव पर तीन गोलियों के निशान मिले हैं. पुलिस ने तीन डॉक्टरों के मेडिकल बोर्ड टीम से पोस्टमॉर्टम करवाया. हालांकि, मेडिकल बोर्ड को सुरेश के सीने में फंसी हुई एक गोली मिली. यह गोली पिस्टल की है या देसी कट्टे की है, पुलिस इसकी जांच कर रही है. पुलिस जांच के बाद पूरी तस्वीर साफ हो पायेगी.
(तुषार पुरोहित की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें- देर रात बीच हाईवे गोली मारकर की थी हत्या, झुंझार सिंह के आरोपियों को जोधपुर पुलिस ने 24 घंटे में पकड़ा