Rajasthan News: राजस्थान के सिरोही में इन दिनों पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन देखने को मिल रहा है. पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बेनीवाल के निर्देशन में अवैध गतिविधियों व तस्करों के विरुद्ध कमर तोड़ कार्रवाई लगातार जारी है. जिसकी वजह से अवैध माफियाओं एवं तस्करों में मानो हड़कंप मच गया है. जिला पुलिस की स्पेशल टीम द्वारा अवैध गतिविधियों की सूचनाओं पर तुरंत प्रसंज्ञान लेकर कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है. बता दें कि अभी तक जिले में 14 FIR दर्ज कि गयी है, जिसके तहत 21 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस गिरफ्त में आये आरोपी प्रदेश के विभिन्न क्षेत्र के निवासी बताये जा रहें है. दरअसल यह कार्रवाई कुछ दिनों के भीतर हुई है. वहीं एसपी अनिल कुमार अवैध गतिविधियों पर नकेल कसने को लेकर बेहद गंभीर नजर आ रहें है. क्या कहते सिरोही एसपी बेनीवालएसपी अनिल कुमार बेनीवाल ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में एनडीपीएस एक्ट के तहत 14 प्राथमिकी जिले के अलग अलग थानों में दर्ज की गई है, और 21 आरोपियों को जेल की हवा खानी पड़ रही है. इन आरोपियों पर अवैध रूप से मादक पदार्थों की तस्करी का गंभीर आरोप होने की वजह से उनके विरुद्ध सिरोही जिले के विभिन्न थानों में मामले दर्ज हुए है.

फिलहाल इन मामलों की जांच पड़ताल पुलिस द्वारा की जा रही है. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी वैसे-वैसे और कई सनसनीखेज खुलासे हो सकते हैं. यह भी पता किया जा रहा है कि आखिर यह मादक पदार्थ कि तस्करी किसकी पनाह से कहां से लाया जा रहा था और इनकी सप्लाई किधर की जानी थी. तमाम बिंदुओं को लेकर सिरोही पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है. उसके बाद कई राज खुल सकते है. माफियाओ में हड़कंपपुलिस कि लगातार प्रभावी कार्रवाई से माफियाओ में हड़कंप मचा हुआ है. एसपी के सख्त निर्देश के बाद पुलिस एक्शन मोड़ पर है. किसी भी हालत में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी को बर्दाश्त करने के मूड में नहीं है. जैसे ही पुलिस को मुखबिर तंत्र से कोई सूचना प्राप्त होती है उसे पर तुरंत कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है. इसी वजह से अपराधियों में दहशत देखी जा रहीं है. ऐसी बेनीवाल के कुशल मॉनिटरिंग कि बदौलत यह कार्रवाई संभव हो पाई है.

सिरोही से तुषार पुरोहित की रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें: क्या राजस्थान में सरकारी स्कूल बंद कर रही है BJP सरकार? मदन राठौड़ बोले- 'एक स्कूल में 5 बच्चे हैं...'