Madan Rathore on Rajasthan Government Schools: राजस्थान में कांग्रेस का आरोप है कि राजस्थान की भजनलाल शर्मा सरकार राज्य के कई सरकारी स्कूल बंद कर रही है. इसको लेकर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने जवाब दिया है. समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए मदन राठौड़ ने बताया, "हम एक भी स्कूल बंद नहीं कर रहे हैं. अगर किसी स्कूल में बच्चों की संख्या कम हो. केवल 5 विद्यार्थी हों और शिक्षकों की संख्या 5 रहे, तो ये न्याय संगत नहीं है. इसलिए उन्हें किसी के साथ मर्ज किया जाना चाहिए."
वहीं, कांग्रेस पर निशाना साधते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा, "यह एक प्रक्रिया है, जिसे कांग्रेस भी फॉलो करती थी. यही काम हम भी कर रहे हैं. कांग्रेस द्वारा लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद हैं. आरोप लगाना विपक्ष की प्रवृत्ति बन गई है."
शिक्षा मंत्री का भी आया था बयानराजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावार ने भी दावा किया था कि सरकार ने एक भी स्कूल बंद नहीं किया है. उन्होंने कांग्रेस पर दुष्प्रचार का आरोप लगाया था. दरअसल, कांग्रेस विधानसभा में सरकार को शिक्षा के मुद्दे पर घेरने की तैयारी कर रही है. ऐसे में स्कूलों पर मचे घमासान के बाद शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर की सफाई आई थी.
मदन दिलावर ने भी यही बताया था कि राजस्थान के कई स्कूलों को मजबूत बनाने के लिए समन्वित यानी मर्ज किया गया है. सरकार ने एक ही परिसर में चल रहे दो स्कूलों को समायोजित कर एक बनाया है.
यह भी पढ़ें: Jalore News: जालौर में कटर मशीन से एटीएम को काटने की कोशिश, चोरी की तलाश में जुटी पुलिस