Rajasthan Crime News: राजस्थान के सिरोही जिले में आबूरोड की रीको थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. अवैध शराब तस्करी के मामले में फरार चल रहे इनामी बदमाश को पुलिस ने धर दबोचा है. शराब तस्कर चूनाराम जाट पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था. पुलिस ने चूनाराम जाट को कोलकाता से गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि जोधपुर रेंज आईजी विकास कुमार के निर्देश पर पुलिस ऑपरेशन भौंकाल चला रही है. ऑपरेशन भौंकाल के तहत लंबे समय से फरार चल रहे वारंटियों पर एक्शन लिया जा रहा है.

अब तक कई कुख्यात तस्करों को सलाखों के पीछे भेजा जा चुका है. रीको थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह चम्पावत ने बताया कि 1 सितंबर 2024 को मावल पुलिस चौकी पर कंटेनर से अवैध शराब का जखीरा बरामद हुआ था. कंटेनर पर 1 हजार से अधिक पेटियों में भरकर शराब तस्करी की जा रही थी. पुलिस ने मौके से शराब तस्कर खुमाराम को पकड़ लिया था. कार्रवाई के दौरान दो अन्य आरोपी राहुल और पवन कुमार को भी गिरफ्तार किया गया. शराब तस्करी का मुख्य आरोपी चूनाराम फरार होने में सफल हो गया था.

ऑपरेशन भौंकाल को मिली सफलता

सिरोही एसपी अनिल कुमार बेनीवाल के निर्देश पर पुलिस टीम लगातार आरोपी की तलाश कर रही थी. पुलिस ने आरोपी पर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया था. सिरोही की पुलिस ने बाड़मेर, पाली, जोधपुर और जयपुर में दबिश भी दी. जांच के दौरान पता चला कि बालोतरा का रहने वाला चूनाराम कोलकाता में छिपा हुआ है.

इनामी शराब तस्कर ऐसे हुआ अरेस्ट

एसपी ने स्पेशल टीम को कोलकाता भेजा. मुखबिर की मदद से आरोपी को पकड़कर आबूरोड लाया गया. पुलिस आरोपी से कड़ी पूछताछ कर रही है. पूछताछ की कार्रवाई पूरी होने के बाद और भी खुलासे होने की उम्मीद है. थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह चम्पावत ने बताया कि ऑपरेशन भौंकाल को लगातार सफलता मिल रही है.

तुषार पुरोहित की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें- CM भजनलाल ने 7800 अभ्यर्थियों को दिया ज्वाइनिंग लेटर, जयपुर ब्लास्ट पीड़ित की बेटी को भी मिला रोजगार