Rajasthan Latest News: राजस्थान के सीकर में श्री जीणमाता मंदिर के न्यास ने बीते तीन अप्रैल को पुजारियों पर हुए हमले के विरोध में बड़ा फैसला लिया है. न्यास ने शुक्रवार से दर्शनार्थियों के लिए मंदिर को अनिश्चितकाल के लिए बंद करने की घोषणा की है. हालांकि, गर्भगृह में आरती और अन्य दैनिक अनुष्ठान सामान्य रूप से जारी रहेंगे.

मंदिर न्यास, संत समुदाय और सर्व समाज की संयुक्त बैठक के बाद बृहस्पतिवार को यह निर्णय लिया गया. मंदिर न्यास के सदस्य राकेश कुमार ने बताया कि हाल में नवरात्रि मेले के दौरान कुछ लोगों ने पुजारियों के साथ मारपीट की, जिससे पुजारियों और मंदिर अधिकारियों में नाराजगी है.

उन्होंने बताया, ‘‘घटना के बाद जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई. ऐसे में मजबूरीवश 11 अप्रैल को सुबह 10 बजे से मंदिर को अनिश्चितकाल के लिए बंद करने का निर्णय लिया गया.’’ उन्होंने बताया कि मंदिर में दर्शन बंद रहेंगे, लेकिन गर्भगृह में दैनिक अनुष्ठान और पूजा जारी रहेगी।. इस दौरान पुजारी मंदिर परिसर में धरने पर बैठेंगे और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग करेंगे.

गोविंद सिंह डोटासरा ने बीजेपी सरकार पर साधा निशाना

इस मामले को लेकर राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की भी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने सोशल मीडिया साइट 'एक्स' पर लिखा, "राजस्थान की जनता का दुर्भाग्य है कि भाजपा ने प्रदेश में ऐसा माहौल बना दिया कि आज से श्री जीणमाता मंदिर अनिश्चितकालीन के लिए बंद और पुजारी धरने पर बैठने को मजबूर हैं."

उन्होंने आगे लिखा, "3 अप्रैल को मेले के दौरान प्रशासन की गुंडागर्दी और पुजारियों से दुर्व्यवहार की घटना के 7 दिन बाद भी दोषियों पर कार्रवाई नहीं होना भाजपा सरकार की मंशा पर गहरा प्रश्नचिन्ह है. भाजपा सरकार द्वारा मंदिर प्रशासन और सर्वसमाज की न्याय की मांग को अनदेखा करके दोषियों को बचाना चिंताजनक है. सरकार का यह रवैया अति निंदनीय और शर्मनाक है."

कांग्रेस नेता ने मांग की कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को इस मामले में तत्काल संज्ञान लेकर दोषियों पर कार्रवाई करनी चाहिए. ताकि प्रदेश में मंदिर बंद होने के हालात उत्पन्न न हो एवं आस्था के स्थलों की भव्यता, श्रद्धा और सम्मान बरकरार रहे.