Rajasthan News: राज्यस्थान के सीकर (Sikar) में बड़ा सड़क हादसा (Road accident) हो गया है. यहां भूथन गांव के पास 5 लोगों के मौत होने की सूचना है. ये सभी लोग सालासर से खाटू श्याम मत्था टेकने जा रहे थे. फिलहाल पांचों के शव को फतेहपुर हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया गया है. आज शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा जाएगा. ये सभी हरियाणा के रहने वाले थे और दोस्त बताए जा रहे हैं. मृतकों की पहचान हो गई है. बताया जा रहा है कि यह हादसा ओवरटेक करने की वजह से हुआ. हादसे के बाद मौके पर गांव के लोग इकट्ठे हो गए. पुलिस को इसकी सूचना दी गई.


जानकारी के मुताबिक हरियाणा के फतेहाबाद इलाके के रहने वाले पांचों युवक अपनी कार से सालासर बालाजी के दर्शन करने के लिए आए थे. रात 11 बजे फतेहपुर इलाके में फतेहपुर-सालासर सड़क मार्ग पर उनकी कार की ट्रक से टक्कर हो गई. डिप्टी एसपी राजेश कुमार विद्यार्थी ने बताया, फतेहपुर-सालासर मार्ग पर ट्रक और कार की टक्कर में 5 लोगों की मौत हो गई. मृतक हरियाणा के रहने वाले हैं.






मृतकों का नाम और जगह
1. अजय कुमार पुत्र जय सिंह जाट निवासी बाडरी पालसर जिला फतेहबाद हरियाणा
2. अमित पुत्र इश्ववर सिंह निवासी भूथनकला जिला फतेहबाद हरियाणा
3. संदीप पुत्र शमशेर सिंह भूथनकला
4. मोहनलाल पुत्र राधेयश्याम जाति ब्राहम्ण निवासी भूथनकला जिला फतेहबाद हरियाणा
5. संदीप पुत्र प्रताप सिंह भूथनकला जिला फतेहबाद हरियाणा


बता दें कि लगातार चेतावनी और जागरुगता कार्यक्रम चलाए जाने के बाद भी लोग तेज रफ्तार से और शराब पीकर नशे में गाड़ी चलाने से बाज नहीं आ रहे हैं. इसकी वजह से हर साल हजारों लोग मौत के मुंह में समा जाते हैं. गाड़ी चलाते वक्त थोड़ी भी लापरवाही खतरनाक हो सकती है.


Rajasthan News : धौलपुर में बदमाशों का आतंक, पम्प पर पेट्रोल डलवाकर पैसा मांगा तो मार दी गोली