Mukesh Ambani Son Engagement: देश के दिग्गज उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) को कौन नहीं जानता, उनसे जुड़ी हर छोटी से छोटी चीज देश-विदेश की मीडिया में खबर बन जाती है. आज हम आपको उनसे जुड़ी एक और चीज के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके कई लोग अंजान हो सकते हैं. क्या आप जानते हैं कि अंबानी परिवार अपने हर शुभ कार्य की शुरुआत कहां से करता है? यदि नहीं तो हम आपको बताते हैं. अंबानी परिवार अपनी हर खुशी की शुरुआत श्रीनाथजी के मंदिर से करता है. यह मंदिर राजस्थान के उदयपुर संभा के राजसमंद जिले के नाथद्वारा में है. मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और उद्योगपति वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट की सगाई गुरुवार को इसी मंदिर में हुई.


यहीं से हुई थी रिलायंस की 4जी-5जी सेवा की शुरुआत


बता दें कि मुकेश अंबानी ने अपनी 4जी-5जी सेवा की शुरुआत भी इसी मंदिर को समर्पित कर की थी. इसके अलावा किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत अंबानी परिवार श्रीनाथजी के मंदिर से ही करता है. 




उदयपुर संभाग के राजसमन्द जिले में है मंदिर


ये मंदिर राजस्थान के उदयपुर संभाग के राजसमन्द जिले के श्रीनाथ नगरी नाथद्वारा में स्थित है. अंबानी परिवार इस मंदिर का बड़ा भक्त है. करीब 350 साल पुराना यह मंदिर उदयपुर से करीब 35 किमी दूर है, इस मंदिर में भगवान कृष्ण के बाल रूप को दर्शाया गया है. यहां श्रीनाथजी की एक बालक के रूप में सेवा की जाती है. मंदिर के श्रद्धालुओं की बात करें तो सबसे ज्यादा श्रद्धालु गुजरात से ही आते हैं. यह नगरी हाल ही विश्व की सबसे बड़ी शिव प्रतिमा के उद्घाटन के समय भी चर्चा में आई थी. दीपावली के बाद अन्नकूट का सबसे बड़ा आयोजन भी यहीं होता है, जिसे देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग आते हैं. 


ईशा अंबानी की शादी में मंदिर की थीम पर डेकोरेशन


अंबानी परिवार श्रीनाथजी को इतना मानता है कि आए दिन परिवार का कोई ना कोई सदस्य यहां आता रहता है. वे ठहरते भी नाथद्वारा में ही हैं. बता दें कि ईशा अंबानी की शादी उदयपुर में हुई थी, शादी का डेकोरेशन भी श्रीनाथजी की थीम पर बनाया गया था. ईशा अंबानी ने नाथद्वारा में शादी की शॉपिंग भी की थी. शादी से पहले पूरा परिवार मंदिर पहुंचा था और फिर शादी की रस्में हुई थी. 


यह भी पढ़ें:


Mukesh Ambani Son Engagement: राजस्थान के श्रीनाथजी मंदिर में हुई अंबानी के बेटे अनंत और राधिका की सगाई, कुछ सालों से थे दोस्त