Rajasthan News: राजस्थान के जोधपर से एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसे देखने के बाद आपका दिल दहल जाएगा. यहां एक शख्स कुत्ते के तीन नवजात पिल्लों पर चाकू से इतनी बुरी तरह हमला करता है और उन्हें तबतक मारता रहता है जबतक उनकी जान नहीं चली गई. ये पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई, जिसे देखने के बाद लोगों ने शख्स पर गुस्सा जाहिर किया है. 

लोगों ने सड़क जाम कर आक्रोश जाहिर किया

बताया जा रहा है कि कुत्ते के इन तीन बच्चों को इस दुनिया में आए अभी सिर्फ एक ही दिन हुआ था और इस हैवान ने उन्हें बेरहमी से मार डाला. कुत्ते के बच्चों को बुरी तरह से मारने के बाद शख्स उनके टुकड़ों को पॉलीथीन में डालता है और फिर पास के कूड़े दान में डाल देता है. शख्स की ये सारी हरकतें सीसीटीवी में कैद हो रही थी.

कुत्ते के तीन बच्चों की मौत के बाद स्थानीय लोग सदमे में है और साथ ही साथ लोग काफी नाराज भी है. भारी मात्रा में लोगों ने सड़क जाम कर आक्रोश जाहिर किया. सोशल मीडिया पर भी वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने आरोपी को सख्त सजा देने की मांग की.

पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया

घटना को लेकर लोगों में इस कदर गुस्सा है कि लोगों ने पुलिस से आरोपी को पकड़ने की मांग की है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स ने कहा कि लोगों की शर्म कहां मर गई है? कुत्ते के मासूम पिल्लों ने क्या अत्याचार किया था. साथ ही साथ लोगों ने आरोपी शख्स को सनकी बताया और कहां कि वो किसी के बच्चे को भी मार सकता है.

इस घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में किया. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ जारी है. लोगों ने पुलिस से आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.