Kota News: राजस्थान में चुनावी शंखनाद कहें या हिंदुत्व की लहर लाने का प्रयास लेकिन राम मंदिर को लेकर यहां एक बड़े आयोजन की सुखबुगाहट दिखाई और सुनाई देने लगी है. हिंदूवादी संगठन की गतिविधियां तेज हो गई हैं, शौर्य यात्रा निकाली जा रही है. विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष प्रताप सिंह नागदा का कहना है कि बजरंग दल की शौर्य जागरण यात्रा हिंदू जनमानस में हिंदुत्व के शौर्य जाग्रत करने का सशक्त प्रयास है.  नागदा केशवराय पाटन में शौर्य जागरण यात्रा के शुभारम्भ के मौके पर आयोजित धर्म सभा को मुख्य वक्ता के रुप में संबोधित कर रहे थे. 


इस दौरान नागदा ने कहा कि यह यात्रा हिन्दू युवाओं में अपने पूर्वजों के प्रति गौरव का भाव जाग्रत करने और अमर बलिदानियों के जीवन चरित्रों से प्रेरणा लेने का अवसर हैं. हिंदुत्व जागरण का कार्य राममंदिर में प्राण प्रतिष्ठा तक ही नहीं हैं, आगे कृष्ण जन्मभूमि और काशी विश्वनाथ के लिए प्रयास अपेक्षित हैं.


चार लाख से ज्यादा मंदिर सरकारी कब्जे में 
धर्मसभा को संबोधित करते हुए प्रांतीय सत्संग प्रमुख रामदास महाराज लठूरी गौशाला ने कहा कि सैकड़ों वर्षों में राम जन्मभूमि के लिए बलिदान हुए हजारों बलिदानियों और कारसेवकों के बलिदान को सच्ची श्रद्धांजलि देने का मौका है. इसके परिणामस्वरूप जल्दी ही भगवान राम की प्राणप्रतिष्ठा राम मन्दिर में होने जा रही हैं. उन्होंने कहा कि देश में चार लाख से ज्यादा मन्दिर सरकारी कब्जे में है, जिन्हें मुक्त करवाने के लिए ही ये हिंदुत्व के शौर्य जागरण की यात्रा है.
 
बूंदी में तीन दिन रहेगी यात्रा
शौर्य यात्रा के बूंदी आगमन पर रामगंज बालाजी में यात्रा की अगवानी की गई. जहां जिला धमार्चार्य प्रमुख पुराणाचार्य पं. ज्योतिशंकर शर्मा और समाजसेवी अक्षय हाड़ा ने आरती कर यात्रा की अगवानी की. यहां से शौर्य जागरण यात्रा को मुख्य मार्गों से होते हुए रेलवे पुलिया, देवपुरा, सर्किट हाउस, बस स्टैंड, अहिंसा सर्किल, इंद्रा मार्केट, चौगान गेट, कोटा रोड़, एक खंभे की छतरी, देवली रोड़ होते हुए रानी जी की बावड़ी पहुंची, जहां आम लोगों द्वारा भव्य आरती की गई. शौर्य जागरण यात्रा तीन दिन बून्दी जिले में रहेगी. यह यात्रा 16 सितम्बर को बूंदी से प्रारंभ होकर हिण्ड़ोली, दबलाना, रानीपुरा, जजावर, नैंनवां पहुंच कर रात्रि विश्राम करेगी. वहीं तीसरे दिन यात्रा नैंनवां से शुरू होकर बामनगांव, करवर, इंद्रगढ़, लाखेरी माखिदा होते हुए कोटा जिले में प्रवेश करेगी.


ये भी पढ़ें: Rajasthan News: लीला पैलेस होटल में होगी परिणीति चोपड़ा की शादी, सबसे महंगे सुइट में होगी चूड़ा रस्म