Rajasthan Kids Festival News: अभी के समय में लगभग हर घर में बच्चों से जुड़ी सबसे बड़ी समस्या मोबाइल है. बच्चे मोबाइल के इतने आदि हो गए हैं कि कई तो इसके बिना खाना तक नहीं खाते. कई संस्थाएं इसके लिए काम भी कर रही है और जागरूकता भी दे रही है. उदयपुर में एक ऐसा ही किड्स फेस्टिवल शुरू हुआ है, जहां बच्चों को मोबाइल से कैसे दूर रखा जाए इसके बारे में बताया जा रहा है.  यह उत्सव उदयपुर के नगर निगम के प्रांगण में शुरू हुआ है, जो दो दिन तक चलेगा. पहले दिन यहां 3000 से ज्यादा बच्चे और अभिभावक पहुंचे. उन्होंने मेले के दी गई जानकारियों को सिखा.


यह उत्सव नगर निगम द्वारा बर्नार्ड वेन लीयर फाउंडेशन, इकली साउथ एशिया और इकोरस इंडिया के साझे में शुरू किया है. इसका नाम है अर्बन 95 किड्स फेस्टिवल. नगर निगम के आयुक्त मयंक मनीष ने बताया कि यह उत्सव खास तौर से 5 साल तक के बच्चों और उनके केयर गिवर्स को ध्यान में रख कर आयोजित किया जा रहा है. इस उम्र के बच्चों के शारीरिक, संज्ञानात्मक, रचनात्मक, भावनात्मक आदि विकास के लिए यह उत्सव काफी रोचक तरीकों से विविध अवसर उपलब्ध करवाएगा.


बच्चों को कैसे सिखाया जाए बताएंगे 
उत्सव में न केवल बच्चों के लिए विविध गतिविधियां होगी, बल्कि केयर गिवर्स (अभिभावक) के लिए भी यह सीखने का एक अवसर होगा कि 0-5 साल तक के बच्चों के समग्र विकास के लिए क्या क्या किया जा सकता है. बच्चे किस से सीखते हैं, किस तरफ आकर्षित होते हैं, क्या उन्हें अच्छा लगता है, किस तरह का व्यवहार और आचरण से बच्चों को हम खेल खेल में शिक्षा दे सकते हैं.


बच्चों के लिए यह होगा सीखने को
इस उत्सव ने बच्चों के लिए अलग अलग स्टॉल लगाए गए है. इसमें आर्ट एवं क्राफ्ट, पेंटिंग, ब्लाक प्रिंटिंग, स्टोरी टेलिंग, लर्निंग ट्री, दौड़, बाधा वाले खेल, रस्सी कूद, गुब्बारों से जुड़े खेल, मिट्टी के खेल, गेंद से जुड़े खेल, स्थानीय पारंपरिक खेल, मिट्टी के खिलौने बनाना (क्ले आर्ट), एक मिनट शो आदि रोचक गतिविधियां आयोजित की जा रही है. जिसमे बच्चे भाग ले सकेंगे. 


बच्चों को भाने वाली रंग बिरंगी सामग्री से पूरे उत्सव परिसर को सजाया जाएगा. बच्चों के लिए विविध प्रकार की रोचक स्पर्धाएं भी आयोजित हो रही है. साथ ही पश्चिमी सांस्कृतिक केंद्र के सहयोग से बहरूपिया, कठपुतली शो, स्थानीय संस्कृति से जुड़ी सांस्कृतिक गतिविधियां भी हो रही है.


ये भी पढ़ें: Rajasthan News: साइबर सेल पुलिस ने रिफंड कराए 1,87,625 रुपये, ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के जान लें ये जरूरी टिप्स