Karanpur Assembly Results: राजस्थान के करणपुर सीट पर बीजेपी प्रत्याशी कांग्रेस उम्मीदवार रुपिंदर सिंह कुन्नर ने बीजेपी प्रत्याशी और राज्य सरकार में मंत्री सुरेंद्रपाल सिंह टीटी को 11,283 वोटों से हरा दिया है. हालिया विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने भले ही बंपर सीटों पर जीत दर्ज कर सरकार बनाई हो, लेकिन करणपुर सीट से बीजेपी प्रत्याशी की हार को लोकसभा चुनाव से पहले एक बड़ी हार मानी जा रही है. इस मौके पर पूर्व मंत्री शांति धारीवाल ने तंज कसते हुए कहा कि "बीजेपी प्रत्याशी को मंत्री बनाए जाने के बाद भी वह हार गए इससे पता चलता है कि जनता में सुरेंद्रपाल सिंह टीटी और बीजेपी के प्रति कितनी नाराजगी है."


करणपुर विधानसभा सीट कांग्रेस प्रत्याशी रुपिंदर सिंह कुन्नर के जीत दर्ज करने पर पूर्व मंत्री शांति धारीवाल के निवास पर मिठाईयां बांटी और अपनी खुशी जाहिर की है. श्रीकरणपुर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी  रुपिंदर सिंह कुन्नर की जीत के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया. राजस्थान में विधानसभा चुनाव के दौरान 199 सीटों पर वोटिंग हुई थी, जबकि श्री गंगानगर जिले के करणपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी गुरमीत सिंह कुन्नर की मौत के बाद चुनाव स्थगित कर दिया गया. उनकी मौत के बाद कांग्रेस ने उनके रुपिंदर सिंह कुन्नर को इस सीट से पार्टी प्रत्याशी बनाया था.


शांति धारीवाल का बीजेपी पर तंज
कोटा में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी की जीत पर जश्न बनाया. चुनाव के नतीजे के एलान होते ही पूर्व शांति धारवील के आवास सिविल लाइंस में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंचे और जश्न मनाया. इस मौके पर कोटा उत्तर से कांग्रेस विधायक शांति धारीवाल ने पार्टी कार्यकर्ताओं का मुंह मीठा कराया. मीडिया से बातचीत करते हुए पूर्व मंत्री शांति धारीवाल ने कांग्रेस की जीत पर कहा कि "जनता ने बीजेपी की सरकार का एक महीने के कार्यकाल को ना करते हुए कांग्रेस को जीत दिलाई." उन्होंने कहा कि "देश में ऐसा पहला मामला है, जब किसी को बिना चुनाव लड़ाए ही मंत्री बना दिया जाए और वह चुनाव हार जाए. जनता ने इसका जवाब दिया है."


'बीजेपी को लगा मंत्री बनाने पर जनता होगी आकर्षित'
पूर्व मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि "कांग्रेस की जीत जनता की जीत है. जनता ने देख लिया इनको जिताकर क्या नजीजा निकलने वाला है. एक माह में ही नई सरकार की कार्यप्रणाली को देखकर यह फैसला जनता ने लिया है." उन्होंने कहा कि ''टीटी मंत्री बनाकर लोभ दिया कि जनता आकर्षित होगी, लेकिन मामला उल्टा हो गया." इस दौरान कोटा में भी बीजेपी मंत्री सुरेन्द्र पाल टीटी की हार और कांग्रेस के रुपिंदर सिंह कुन्नर की जीत पर कांग्रेस ने जश्न मनाया.


ये भी पढ़ें:


Rajasthan News: भरतपुर में महिला विधायक ने रात में किसानों के साथ की सिंचाई, राज्य सरकार से की ये मांग