Shanti Dhariwal Targets BJP: 'कोटा बूंदी की जनता ने 10 साल जिसको सांसद बनाया उसने अपना दायित्व नहीं निभाया और संसदीय क्षेत्र में कोई काम ऐसा नहीं करवाया जिसको वह जनता के बीच जाकर बता सकें. 10 साल से ठगी का शिकार हो रही जनता अब सबक सिखाने को तैयार बैठी है.' पूर्व मंत्री कोटा उत्तर से विधायक शांति धारीवाल ने मंगलवार को कोटा उत्तर कांग्रेस कार्यकर्ता पदाधिकारी संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही. 


शांति धारीवाल ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि घर-घर सनातन के झंडे लगाए जा रहे हैं, जिसका ठेका दो करोड़ में दिया गया है.


धारीवाल बोले-  'हम भी सनातनी, राम भगवान सबके'
शांति धारीवाल ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ता जनता के बीच जाएं और कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में क्षेत्र की जनता से मतदान की अपील करें. धारीवाल ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि अपने-अपने क्षेत्र में कार्यकर्ता पूरी मुस्तैदी के साथ जुट जाएं. जनता भाजपा सरकार से त्रस्त हो चुकी है और बदलाव का मन बना चुकी है. 


धारीवाल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम सब सनातनी है और भगवान राम सबके हैं, लेकिन बीजेपी वाले रावण जैसा अहंकार रखकर भगवान श्री राम के आदर्श को भी अपनाने से परहेज कर रही है और चुनाव में अलग-अलग पतरे आजमाकर जनता को भ्रमित करने का प्रयास कर रही है.


नाराजगी मुझे में भी थी लेकिन निकाल दी
धारीवाल ने कहा कि प्रहलाद गुंजल से नाराजगी कई लोगों में हो सकती है और मुझ में भी थी, लेकिन मैंने निकाल दी. जनता अब बीजेपी का असली चेहरा जान चुकी है, जहां सिर्फ जुमले ही जुमले हैं. विकास, रोजगार, किसान युवा, महिलाएं किसी से बीजेपी का सरोकार नहीं है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस छोड़ कर जो बीजेपी में गए उन्हें पीछे की कुर्सी भी नहीं मिल रही है.


यह भी पढ़ें: रविंद्र भाटी पर गंभीर आरोप, लंदन में देश विरोधी लोगों से की मुलाकात, BJP बोली- अब साबित हो गया...