राजस्थान के 'थप्पड़बाज' SDM छोटू लाल शर्मा को सस्पेंड कर दिया गया. भीलवाड़ा जिले में पेट्रोल पंप पर रौब दिखाने और कर्मचारियों को थप्पड़ मारने का वीडियो सामने आने के बाद ये कार्रवाई हुई है. सीएम भजनलाल शर्मा के सख्त रुख के बाद प्रशासनिक आधार पर सस्पेंड किए गए. हालांकि निलंबन आदेश में कोई वजह नहीं बताई गई. निलंबन अवधि के दौरान वह जयपुर सचिवालय में कार्मिक विभाग में अटैच रहेंगे. संयुक्त सचिव डॉ० धीरज कुमार सिंह ने निलंबन का आदेश जारी किया. 

Continues below advertisement

छोटू लाल शर्मा को सामने आई ये जानकारी

छोटू लाल शर्मा को लेकर एक नई जानकारी भी सामने आई है. पेट्रोल पंप पर विवाद के दौरान जो महिला एसडीएम छोटू लाल शर्मा के साथ थी, वह उनकी दूसरी पत्नी हैं. SDM की पत्नी होने का दावा करने वाली इस महिला का नाम दीपिका व्यास है. दावा किया जा रहा है कि SDM छोटू लाल शर्मा का अपनी पहली पत्नी से तलाक नहीं हुआ है. उन्होंने पहली पत्नी पूनम झाखेड़िया और उनसे पैदा हुए दोनों बच्चों को मारपीट कर घर से निकाल रखा है. हालांकि उनका कहना है कि पहली पत्नी से उनका तलाक हो चुका है और उनसे हुए दोनों बच्चे भी उनके ही साथ रहते हैं.

पहली पत्नी ने दर्ज कराया था मुकदमा

पहली पत्नी पूनम ने कई साल पहले एक दूसरे के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया था. पहली पत्नी पूनम झाखेड़िया ने छोटू लाल शर्मा के खिलाफ 18 जनवरी 2022 को दर्ज कराई गई एफआईआर में पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई थी.

2008 में हुई थी शादी

लेक्चरर पत्नी पूनम झाखेड़िया की एफआईआर के मुताबिक उनकी शादी छोटू लाल शर्मा से 2008 में हुई थी. दोनों की 14 साल की बेटी सभ्यता शर्मा और 10 साल का बेटा अभिनव शर्मा है. पूनम ने आरोप लगाते हुए कहा था कि एसडीएम बनने के बाद छोटू लाल शर्मा पूरी तरह बदल गए. दहेज की मांग करने लगे. बदसलूकी करते हुए पिटाई करते थे. 

भ्रष्टाचार में लिप्त होने के भी गंभीर आरोप लगे

आरोप के मुताबिक, 14 फरवरी 2021 को गहने और दूसरे सामान रखवा कर उन्हें व दोनों बच्चों को घर से भगा दिया. पहली पत्नी पूनम ने पति पर रंगीन मिजाज होने, कई दूसरी महिलाओं से अवैध संबंध होने और भ्रष्टाचार में लिप्त होने के भी गंभीर आरोप लगाए थे. पति- पत्नी के बीच का यह विवाद अदालत में भी रहा है.

पहली पत्नी पूनम और दोनों बच्चों ने कुछ दिन पहले ही अफसरो से मिलकर इंसाफ की गुहार भी लगाई थी. हालांकि छोटू लाल शर्मा ने पहली शादी और बच्चों की बात कबूल की है और साथ ही दीपिका के साथ दूसरी शादी की बात भी मानी है. उन्होंने फोन पर हुई बातचीत में दावा किया है कि पहली पत्नी से करीब 2 साल पहले उनका तलाक हो चुका है. तलाक होने के बाद ही उन्होंने दीपिका से दूसरी शादी की है और दीपिका से उनका 2 साल का बेटा भी है. दावे के मुताबिक पहली पत्नी पूनम से हुए दोनों बच्चे भी खुद उनके ही साथ रहते हैं.