Rajasthan News: राजस्थान में मौसम ने एक बार फिर करवट ली, प्रदेश के सवाई माधोपुर जिले में तेज बरसात ने दस्तक दी. इस बरसात ने कई घरों की खुशियां छीन ली. सवाई माधोपुर के चौथ का बरवाड़ा में आकाशीय बिजली गिरने से खेत में फसल की कटाई करते समय पति-पत्नी की मौत हो गई है. वहीं दूसरी घटना में मित्रपुरा तहसील के गांव नानतोड़ी में बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई. इसके साथ ही 2 दर्जन से ज्यादा भेड़ों की भी मौत हो गई.


आकाशीय बिजली गिरने से पति-पत्नी की मौत
चौथ का बरवाड़ा तहसील के गांव बगीना निवासी राजेन्द्र मीणा पुत्र हरभजन मीणा अपनी पत्नी जलेबी मीणा के साथ गांव के पास ही अपने खेत में फसल की कटाई करने गए थे. अचानक मौसम का मिजाज बदला और बरसात शुरू हो गई. बरसात से बचने के लिए दोनों पति-पत्नी एक झाड़ी के नीचे आकर खड़े हो गए. तभी जोरदार आवाज के साथ आकाशीय बिजली गिरने से दोनों पति-पत्नी की मौत हो गई. राजेंद्र मीणा और जलेबी मीणा के 3 बच्चे है. जिनमें 2 लड़कियां और एक लड़का है. सबसे बड़ी लड़की 15 साल और छोटी 13 साल की है वहीं लड़का अभी 10 साल का है.


पति-पत्नी पर जैसे ही बिजली गिरी आसपास के खेतों में काम कर रहे लोग उन्हें उठाकर चौथ का बरवाड़ा के सरकारी अस्पताल में लेकर गए लेकिन डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. परिजनों की रिपोर्ट देने के बाद पुलिस द्वारा दोनों का पोस्टमार्टम कराया गया.


‘सूचना मिलते ही अस्पताल पहुंचे विधायक’
बिजली गिरने से पति-पत्नी की मौत की सूचना पर क्षेत्रीय विधायक जीतेन्द्र गोठवाल भी चौथ का बरवाड़ा अस्पताल पहुंचे. जहां उन्होंने परिजनों को ढांढस बंधवाया. वहीं सवाई माधोपुर के मित्रपुरा तहसील के गांव नानतोड़ी के जंगल में आकाशीय बिजली गिरने से एक चरवाहे और लगभग 2 दर्जन से अधिक भेड़ों की मौत हो गई. चरवाहा धन्ना लाल मीणा रोजाना की तरह जंगल में भेड़ चराने गया था, लेकिन अचानक मौसम का मिजाज बदल गया और आकाशीय बिजली गिरने से धन्नालाल मीणा की मौके पर ही मौत हो गई. इसके साथ ही लगभग 2 दर्जन से अधिक भेड़ों की भी मौत हो गई.सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को अस्पताल पहुंचाया.


यह भी पढ़ें: Rajasthan: 'मुगलों की वजह से बदली शादी में सात फेरों की परंपरा', BJP विधायक बालमुकुंद आचार्य का बड़ा बयान