Kota-Megha Highway Blocked: राजस्थान के सवाई माधोपुर (Sawai Madhopu) जिले के एक सरकारी स्कूल में दसवीं की छात्राओं से छेड़खानी के मामले में ग्रामीणों ने कोटा-मेगा हाईवे (Kota-Mega Highway) पर जाम लगा दिया. जिससे दोनों तरफ वाहनों की लम्बी कतारें लग गई. करीब एक घंटे तक जाम लगा रहा. ग्रामीण शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे. शिक्षक के सस्पेंड होने के बाद ग्रामीणों ने जाम हटाया और यातायात सुचारु हो सका. 


ग्रामीणों ने शिक्षक की पिटाई की


माधोपुर जिले के सरकारी उच्च माध्यमिक विद्यालय खिजूरी में शनिवार को दसवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्राओं के साथ इकबाल नाम के शिक्षक द्वारा छेड़खानी की गई. छात्राओं ने छेड़खानी की घटना से अपने परिजनों को अवगत कराया. छात्राओं के परिजन आज सोमवार को स्कूल पहुंच गये और वहां जमकर हंगामा किया. साथ ही शिक्षक की पिटाई भी कर दी. ग्रामीण शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे. जब स्कूल शिक्षक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई तो ग्रामीणों ने कोटा मेघा हाईवे पर जाम लगा दिया. 


शिक्षक को सस्पेंड किया गया


हाइवे जाम की सूचना पर मलारना डूंगर थानाधिकारी पूरन मीणा मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाया लेकिन ग्रामीण नहीं माने. वे शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे. थानाधिकारी ने मामले की जानकारी उच्च अधिकारीयों को दी. जिस पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे सस्पेंड कर दिया. शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई होने के बाद ही ग्रामीणों ने जाम हटाया. स्कूल के प्रिंसिपल मदन लाल मीणा ने बताया कि दसवीं कक्षा की छात्राओं ने स्कूल के शिक्षक इकबाल हुसैन पर छेड़खानी करने की शिकायत की. इसकी सूचना उच्च अधिकारीयों को दी गई. शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए शिक्षक को निलंबित कर दिया है.  
 
क्या कहना है उपखण्ड मजिस्ट्रेट का 


सवाई माधोपुर के उपखंड मजिस्ट्रेट कपिल शर्मा ने बताया कि स्कूल में विज्ञान के शिक्षक इकबाल द्वारा दो छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है. उन्होंने बताया कि संस्था निदेशक को शिक्षक को सस्पेंड करने के लिए सूचित कर दिया गया. शिक्षक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए निर्देशित कर दिया है.


Rajasthan News: राजस्थान में मिलावटखोरी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई, 348 किलो मिर्च पाउडर जब्त


Rajasthan News: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाला शातिर अपराधी गिरफ्तार, सिमकार्ड से रचता था साजिश