Rajasthan Assembly Elections 2023 News: राजस्थान में विधानसभा चुनाव हो चुके हैं और अब दो दिन बाद तय हो जाएगा राजस्थान में 5 साल तक सत्ता की बागडोर कौन संभालेगा. ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियों के नेता कार्यकर्ताओं से मुलाकात के साथ, निर्दलीय उम्मीदवारों से संपर्क बनाने में जुटे हैं. विधानसभा चुनाव के परिणाम से पहले बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया वागड़ के प्रसिद्ध मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने मंदिर में माथा टेका. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से बातचीत भी की. यहां पर चुनाव के अगले ही दिन पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पहुंची थीं.
विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी. चुनाव के परिणाम घोषित होने से पहले बीजेपी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया बांसवाड़ा प्रवास पर थे. इस दौरान उन्होंने वागड़ के प्रसिद्ध मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना की. सतीश पूनिया ने मंदिर में दर्शन के बाद स्थानीय बीजेपी कार्यकर्ताओं से बातचीत की.
'बीजेपी प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज करेगी'सतीश पूनिया ने रविवार (3 दिसंबर) को विधासभा चुनाव के आने वाले नतीजों पर मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि मां त्रिपुरा सुंदरी के आशीर्वाद और जनता के सहयोग से राजस्थान में बीजेपी प्रचंड बहुमत जीत दर्ज करेगी और प्रदेश में दोबारा अपनी सरकार बनाएगी. बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि ये सरकार राजस्थान के खुशहाली और उन्नति के लिए प्रतिबद्ध होकर काम करेगी. उन्होंने सिर्फ विधानसभा ही नहीं, लोकसभा चुनाव पर भी बात की. पूनिया ने कहा कि साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी. उन्होंने दावा किया कि देश के लोग मन बना चुके हैं कि तीसरी बार नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने.
वसुंधरा राजे ने भी इस मंदिर में किया दर्शनपूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे त्रिपुरा सुंदरी आती रहती हैं. 26 नवंबर को राजस्थान विधानसभा चुनाव के अगले ही दिन वसुंधरा राजे त्रिपुरा सुंदरी पहुंची थीं. इससे पहले बीजेपी की राजस्थान में परिवर्तन यात्रा शुरू होने वाली थी, उस दौरान यात्रा शुरू होने से एक दिन पहले वसुंधरा राजे ने देव दर्शन यात्रा किया था, जहां वह त्रिपुरा सुंदरी पहुंची थीं. उन्होंने कहा था कि कोई भी काम शुरू करने से पहले यहां जरुर आती हूं. ये मंदिर बांसवाड़ा शहर से करीब 15 किलोमीटर दूर है.
ये भी पढ़ें:
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स *T&C Apply