Rahul Gandhi Disqualify: पूर्व मंत्री और सांगोद विधायक भरत सिंह (Bharat Singh) ने बीजेपी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने राहुल गांधी की संसद की सदस्यता रद्द करने को लेकर (Rahul Gandhi Disqualify) नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि ये कोई तरीका नहीं है, आज देश में रूस और चीन जैसा माहौल को गया जहां बोलने की आजादी नहीं है. एक छोटे से पदाधिकारी सरपंच को हटाने से पहले उसका पक्ष भी सुना जाता है, लेकिन यहां बोलने तक नहीं दिया गया. राहुल गांधी का पक्ष सुने बिना ही संसद से डिस्क्वालिफाई कर दिया ये गलत है.


भरत सिंह ने कहा कि देश जोड़ने वाले भले आदमी की सदस्यता रद्द कर दी गई ये कोई तरीका नहीं है. इसके लिए लड़ाई लड़नी पड़े तो लड़ोगे. उन्होंने कहा कि इसके खिलाफ हम कोटा में लड़ाई लड़ेंगे. भरत सिंह कांग्रेस देहात की बैठक में भाग लेने के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि देश की प्रजातांत्रिक व्यवस्था पर हमले हो रहे हैं. योजना बद्ध तरीके से राहुल गांधी को हटाया गया है. उन्होंने कहा कि आजादी की लड़ाई लड़ने वाले शहीदों को भी 23 मार्च को फांसी दी गई और राहुल गांधी को हटाने के लिए भी यही दिन चुना गया. 


लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाई जा रही है: सरोज मीणा
भरत सिंह ने अपनी पार्टी के नेताओं को भी कहा कि दिल्ली में आंदोलन करने के बजाय कोटा में आंदोलन करना चाहिए. भरत सिंह ने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष कोटा से आते हैं और कांग्रेस पार्टी को कोटा में आकर प्रदर्शन करना चाहिए ताकि पूरे देश में मैसेज जाए. वहीं कांग्रेस देहात अध्यक्ष सरोज मीणा (Saroj Meena) ने कहा कि देश में लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाई जा रही है. भारत के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो की सफलता से बीजेपी बौखला गई है. कोटा में 1 अप्रैल को बड़ी बैठक होने जा रही है, जिसमें प्रदेश के नेता आएंगे तब सभी से बैठकर बात की जाएगी.  


ये भी पढ़ें: Rajasthan News: नेशनल बैडमिंटन प्रतियोगिता में 76 साल के दंपति ने जीता कांस्य पदक, इंटरनेशनल के लिए किया क्वालिफाई