Rajasthan Election 2023: आम आदमी पार्टी (AAP) राजस्थान की सभी 200 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इसकी घोषणा खुद पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव संदीप पाठक ने की है. उन्होंने बताया कि इस बार ऐसा चुनाव लड़ा जाएगा, जिसकी कोई उम्मीद भी नहीं कर सकता. इसके लिए पूरी तैयारी की गई है. इसी संगठन से ही चुनाव लड़ेगी. पार्टी डोर-टू-डोर कैंपेन करेगी. इसकी शुरुआत शुक्रवार से जयपुर से कर दी गई है.

'राजस्थान की जनता को मिलेगा नया विकल्प'आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव संदीप पाठक का कहना है कि जिस तरीके से हमें गुजरात, पंजाब और दिल्ली में जनता ने प्यार दिया है ठीक उसी तरीके से राजस्थान की जनता भी इस विधानसभा चुनाव में प्यार देगी. हमारी पार्टी यहां पर सरकार बनाने की स्थिति में होगी. हम इन दोनों से ऊपर हैं और अलग हैं. यहां की जनता को हम नया विकल्प देने वाले हैं.

'गुजरात चुनाव में मजबूती से लड़े और जीते भी'संदीप पाठक का कहना है कि हमारी टीम बहुत मजबूत है और काम की है. इसी टीम के द्वारा हम यहां पर सरकार बनाएंगे. गुजरात के चुनाव में भी लोग कहते थे कि वहां पर हमारी टीम नहीं है, लेकिन आपने देखा किस तरीके से 'आप' ने वहां पर 40 लाख से ज्यादा वोट पाए और 5 सीटों को जीता भी. हमारी टीम कमजोर नहीं है. इसी के दम पर हम आगे बढे़ंगे. आने वाले दिनों में बहुत बड़ी संख्या में पार्टी में कार्यकर्ता जुड़ेंगे.

'सकारात्मक राजनीति करेंगे'संदीप पाठक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि भारत में दो तरह की राजनीति हो रही है. एक सकारात्मक और दूसरी नकारात्मक. हम यहां पर सकारात्मक राजनीति करेंगे, क्योंकि यहां की जनता को शिक्षा और स्वास्थ्य की बहुत जरूरत है. सकारात्मक राजनीति देश को मजबूत बनाएगा और भारत का निर्माण करेगा.

यह भी पढ़ें: Rajasthan News: राजस्थान की पर्वतारोही पुलिस ने किया कमाल, अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी पर लहराया तिरंगा