झीलों की नगरी उदयपुर में लगातार वीवीआईपी मूवमेंट लगा रहता है. इसी क्रम में ओलंपिक पदक विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल उदयपुर पहुंचीं है. वह उदयपुर में एक निजी कार्यक्रम में आईं है और अपने सोशल अकाउंट पर कुछ तस्वीरे भी शेयर की है. साइना के साथ उनका परिवार भी है. उन्होंने झील में बोटिंग करते हुए और सिटी पैलेस में घूमते हुए अपनी फोटो शेयर की है. इससे पहले राजसमंद जिले के श्रीनाथ नगरी नाथद्वारा में मंदिर पहुंचीं और श्रीनाथ प्रभु के दर्शन किए. वहां युवा खिलाड़ियों के लिए संदेश भी दिया.

 

 युवा खिलाड़ियों को दिया संदेश

 

साइना नेहवाल परिवार संग सुबह 11 बजे नाथद्वारा पहुंचीं. मंदिर पहुंच कर राजभोग की झांकी के दर्शन किए, जिसके बाद से मंदिर परंपरानुसार कृष्ण भंडार में अधिकारी सुधाकर शास्त्री ने उपरना ओढ़ाकर व श्रीनाथजी का प्रसाद भेंट कर उनका समाधान किया.

 

मंदिर के मोती महल में प्रशंसकों के साथ सेल्फियां खिंचवाई. साइना नेहवाल ने बातचीत में बताया कि वह उदयपुर एक निजी कार्यक्रम में आए थे जहां से नाथद्वारा पहुंच कर श्रीनाथजी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया. नेहवाल ने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि कड़ी मेहनत और खुद पर विश्वास रखकर ही सफलता हासिल कर सकते है. देश में बहुत अच्छे खिलाड़ी तैयार हो रहे हैं. जल्द ही हम दुनिया में अपनी जगह बनाने में कामयाब होंगे. 

 

उदयपुर में वीवीआईपी मूवमेंट की बात करें तो यह आए दिन कोई ना कोई फिल्म जगत से जुड़ा सितारा या कोई बड़ी बैठक होती है. इसमें जैसे सबसे पहली जी - 20 बैठक यहां हुई थी और अब देश के सभी विधानसभा अध्यक्ष यहां आएंगे, लोकसभा अध्यक्ष की अध्यक्षता बड़ी बैठक होने वाली है.