Rajasthan Elections 2023: राजस्थान (Rajasthan) में इसी साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. चुनाव में बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) के बीच मुख्य मुकाबला देखने को मिलेगा. चुनाव से पहले बीजेपी के केंद्रीय नेताओं का दौरा शुरू हो चुका है. दोनों ही पार्टियां अपने नेताओं के समर्थन में वोट जुटाने के लिए हर तरह के दांव-पेंच खेल रही है. वहीं, अब तक दोनों ही पार्टियों की तरफ से सीएम पद को लेकर कोई नाम सार्वजनिक नहीं किया गया है. मौजूदा वक्त में सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) कांग्रेस का बड़ा चेहरा हैं तो पूर्व सीएम वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) बीजेपी का बड़ा चेहरा हैं. एबीपी सी वोटर ने सीएम की पसंद को लेकर एक सर्वे कराया जिसके लिए लोगों के सामने कुछ विकल्प रखे. आइए जानते हैं कि वसुंधरा राजे को लेकर लोगों की क्या राय थी.


सर्वे में यह जानने की कोशिश हुई कि वसुंधरा राजे को कितने प्रतिशत लोग सीएम के रूप में देखना चाहते हैं. हालांकि यही सवाल अशोक गहलोत, सचिन पायलट, वसुंधरा राजे, गजेंद्र सिंह शेखावत और राज्यवर्धन सिंह राठौर को लेकर भी किया गया. सर्वे में शामिल 25 प्रतिशत लोगों ने ही वसुंधरा राजे के समर्थन में वोट किया, बाकी 75 फीसदी में से 35 फीसदी ने कहा कि वे अशोक गहलोत को सीएम देखना चाहते हैं. 19 प्रतिशत ने कांग्रेस नेता सचिन पायलट के प्रति समर्थन जताया.


गजेंद्र शेखावत बने इतने लोगों की पसंद
9 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वे केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत को सीएम की कुर्सी पर देखना चाहेंगे जबकि पांच प्रतिशत ने कहा कि वह चाहते हैं कि बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राज्यवर्धन राठौर प्रदेश के सीएम बनें. हालांकि 75 फीसदी में से सात फीसदी ने कहा कि वे इनमें से कोई भी उनकी सीएम पद की पसंद नहीं हैं. बता दें कि


ABP न्यूज़ के लिए सी वोटर ने राजस्थान के चुनाव का पहला सबसे बड़ा ओपिनियन पोल किया है. इस सर्वे में 14 हजार 85 लोगों से बात की गई है. इसके साथ ही राजस्थान की राजनीति के मौजूदा मुद्दों पर त्वरित सर्वे भी किया गया है. जिसमें 1 हजार 885 लोगों की राय ली गई है. सर्वे 25 जुलाई तक किया गया है. इसमें मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.


ये भी पढ़ें- Watch: जयपुर में बीजेपी का महा घेराव कल, लाखों की संख्या में पहुंचेंगे कार्यकर्ता और पदाधिकारी, जानें वजह