Sachin Pilot Speech in Congress Nyay Patr Rally: लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने राजस्थान की राजधानी जयपुर से चुनावी घोषणा पत्र 'न्याय पत्र' को आज पब्लिक के बीच लॉन्च कर दिया है. कांग्रेस की इस रैली में सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, प्रियंका गांधी और सचिन पायलट कई दिग्गजों ने शिरकत की. इस दौरान सचिन पायलट ने विधानसभा की हार और लोकसभा में कैसे जीत दर्ज की जाए, इस पर बात की. साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं की जीत का मंत्र भी दिया.


सचिन पायलट ने कहा, ''ये देश के लिए निर्णायक चुनाव है. ये चुनाव दो विचारधाराओं का है. 10 साल से जो ये वातावरण देश में बना है, केंद्र की सरकार ने हमारी संवैधानिक संस्थाओं को नीतिगत तरीके से कमजोर किया है. जनता के साथ वादखिलाफी हुई है.''


सचिन पायलट ने कहा, ''हमारे घोषणापत्र  में महिला, नौजवान और श्रमिक हर वर्ग को साधने की कोशिश हुई है. आने वाले दिनों में प्रियंका गांधी, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे सभी बड़े नेता राजस्थान में प्रचार करेंगे. मैं आपसे आह्वान करता हूं कि कांग्रेस कार्यकर्ता के नाते हमारी जिम्मेदारी है कि हमारी सोच, हमारी विचारधारा, हमारा घोषणापत्र जनजन तक पहुंचे.''


उन्होंने कहा, ''चुनाव बूथ पर नहीं लड़ेंगे तो हम अच्छी तरह कामयाब नहीं होंगे. विधानसभा चुनावों में थोड़ी कमी रह गई, हम सरकार नहीं बना पाए. लेकिम हमलोगों को दोबारा मौका मिला है. राजस्थान से कांग्रेस पार्टी अधिक सीटों पर जीतेगी तो पूरे देश में संदेश जाएगा.


पायलट ने कहा, "2004 में बीजेपी ने अहंकार में इंडिया शाइनिंग का नारा दिया, वो कामयाब नहीं हुए, सोनिया गांधी के नेतृ्त्व में कांग्रेस की सरकार बनी थी. अब 20 साल बाद वही होगा, 2024 में उलटफेर होगा. एनडीए हारेगी, इंडिया जीतेगी. हमारी जीत होगी. हम दमखम के साथ सभी अपने 25 उम्मीदवारों को जीताने का काम करें.''


ये भी पढ़ें


Rajasthan Lok Sabha Elections: जयपुर में आज एकजुट होंगे कांग्रेस के दिग्गज, मेनिफेस्टो लॉन्च रैली में सोनिया-खरगे भरेंगे हुंकार