Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा में भजनलाल सरकार में मंत्री अविनाश गहलोत द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर की गई टिप्पणी को लेकर विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है. सोमवार (24 फरवरी) को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधायक सचिन पायलट ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी ने जानबूझकर इंदिरा गांधी का अपमान किया.

सोमवार को विधानसभा के बाहर पत्रकारों से बातचीत में सचिन पायलट ने कहा, "देश की पूर्व प्रधानमंत्री (इंदिरा गांधी का जिक्र करते हुए) जिन्होंने 32 गोलियां खाईं और अब इस दुनिया में नहीं हैं, उनके बारे में ऐसी बातें कहना बिल्कुल गलत है. बीजेपी उनका अपमान करना चाहती थी. उन्होंने प्रश्नकाल के दौरान जानबूझकर ऐसा किया."

 

'जानबूझकर किया अपमानित'सचिन पायलट ने आगे कहा, "इतिहास गवाह है इस देश की प्रधानमंत्री को शहीद किया, ऐसी महान नेता के खिलाफ प्रश्नकाल में ऐसी बात बोलना, ये बताता है कि उनकी धारणा जानबूझकर अपमानित करने की थी, जिससे सदन और देश में उत्तेजना फैले." उन्होंने कहा कि ये हमारा हक है कि हमारे नेता की कोई अवमानना करता है तो हम इस मुद्दे को उठाएंगे. हमारे प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटसरा और नेता प्रतिपक्ष ने इस मुद्दे को मजबूती से उठाया. 

बीजेपी सवालों से बचने के लिए करती है ऐसा-पायलटसचिन पायलट ने ये भी कहा, "भारत सरकार लोकसभा में बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर को अपमानित करती है और राजस्थान सरकार जयपुर में इंदिरा गांधी को अपमानित करने का काम करती है. ये चाहते हैं कि विवाद पैदा करो, नेताओं को बुरा भला कहो ताकी संवाद न हो. सवाल न पूछे जाएं जिनका जवाब देना पड़े."

ये भी पढ़ें

राजस्थान विधानसभा में हंगामे के बीच माफी पर अटका पेंच, समझें पूरा मामला?