Rajasthan Assembly News: राजस्थान के पूर्व मंत्री वासुदेव देवनानी ने विधानसभा में कहा कि अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) को केवल जोधपुर का ही विकास दिखता है.उन्हें बस जोधपुर के सपने आते हैं.उन्हें बाकी प्रदेश की बात नहीं दिखती.राजस्थान कर्ज के अदंर डूब रहा है,लेकिन सरकार कोई चिंता नहीं है.उन्होंने यह भी कहा कि अशोक गहलोत यहां तो अडानी के साथ हैं और उधर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अडानी को कोस रहे हैं. आखिर गहलोत बताएं कि वो राहुल के साथ है या अडानी के साथ हैं. इसपर सदन में हंगामा होने लगा.मंत्री ममता भूपेश ने कहा कि वासुदेव देवनानी की झूठी बातें सुनने हम नहीं आए हैं. इसके बाद वासुदेव ने कहा अध्यक्ष महोदय हमें धमकाया जा रहा है.मैं तो अडानी के लिए बोल रहा हूं और देवनानी को क्यों धमका रहे हो ? राहुल गांधी का नाम आते ही सदन में हंगामा होने लगा.कांग्रेस मंत्री ने कहा राहुल की बात नहीं करनी चाहिए. मंत्री ममता भूपेश (Mamta Bhupesh) ने कहा कि आपने शिक्षा मंत्री रहते हुए क्या-क्या किया सबको पता है.इसके बाद वासुदेव देवनानी ने कहा,दो-दो मंत्री मुझ जैसे भोले-भाले निरीह विधायक को धमाका रहे हैं.


कानून बनाने की केवल बात ही होती है 


पूर्व मंत्री देवनानी ने कहा कि आज अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. यहां सरकार बस कानून बनाना रही है. केवल बड़ी-बड़ी घोषणाएं हो रही है.कोई काम नहीं हो रहा है.प्रदेश में तीन लाख से अधिक लोग रिटायर्ड हुए और नियुक्ति मात्र डेढ़ लाख के आसपास लोगों को मिली है.उन्होंने यह भी राजस्थान के मॉडल को गुजरात में नकार दिया और राजस्थान भी नकार देगी. यहां तो 16 सीट भी नहीं आएगी.


सरकार रिपीट होने का सपना 


वासुदेव देवनानी ने कहा कि सरकार को बस रिपीट होने के सपने दिख रहे हैं. लेकिन कोई काम नहीं हो रहा है. राजस्थान में सबसे मंहगी बिजली और पेट्रोल और डीजल बिक रहा है. उन्होंने कहा कि अडानी को 2250 करोड़ देने से प्रदेश में बिजली महंगी हो गई है.सरकार कोई काम नहीं कर रही है.ये सरकार हिंदू विरोधी सरकार है. जनता कर्ज में है लेकिन सरकार मस्त है.सरकार का कोई विजन नहीं है.


ये भी पढ़ें


Rajasthan Politics: गुलाब चंद कटारिया 22 को लेंगे शपथ, उदयपुर प्रवास पर बन-बिगड़ सकते हैं कई राजनीतिक समीकरण