Rajasthan News: राजस्थान में युवाओं के लिए खुशखबरी है. यहां वेल्डर, फिटर, इलेक्ट्रिकल और मशीनिस्ट ट्रेडो में फ्री में ट्रेनिंग देने के लिए रेलवे विभाग एक नई योजना लेकर आया है, जिसमें उन्हें कई क्षेत्रों में ट्रेनिंग दी जाएगी. रेल कौशल विकास योजना के तहत उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रशिक्षण केंद्रों में युवाओं को तकनीकी ज्ञान के लिए फ्री ट्रेनिंग दी जाएगी. 

उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता अनुसार रेल कौशल विकास योजना में तकनीकी कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम से 18  से 35  वर्ष तक के युवाओं को फ्री ट्रेनिंग दी जा रही है. यह ट्रेनिंग वेल्डर, फिटर, इलेक्ट्रिकल और मशीनिस्ट ट्रेडो में उत्तर पश्चिम रेलवे की अजमेर, जोधपुर और बीकानेर कार्यशाला में दिया जा रहा है. इन कार्यशालाओं में अब तक कुल 759 ट्रेनीज को ट्रेनिंग दी जा चुकी है. 

मार्च में शुरू होगी ट्रेनिंगमार्च माह में प्रारंभ होने वाले नए ट्रेनिंग बैच में उत्तर पश्चिम रेलवे की इन कार्यशालाओं में ट्रेनिंग के लिए 270 सीटें निर्धारित की गई हैं, जिनमें अजमेर लोको और कैरेजेस कार्यशाला में 110, जोधपुर कार्यशाला में 100 और बीकानेर कार्यालय में 60 युवाओं को प्रशिक्षण हेतु सीटें निर्धारित की गई है. इच्छुक ट्रेनीज ज्यादा  जानकारी और आवेदन के लिए रेल कौशल विकास योजना वेबसाइट (www.railkvy.indianrailways.gov.in) पर और ट्रेनिंग सेंटर  संपर्क कर सकते हैं.

जयपुर से भोपाल के लिए स्पेशल ट्रेनरेलवे द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु जयपुर-भोपाल-जयपुर स्पेशल (02 ट्रिप) रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है. उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार गाडी संख्या 09731, जयपुर-भोपाल स्पेशल दिनांक 16.02.23 व 18.02.23 (02 ट्रिप) जयपुर से गुरूवार व शनिवार को 15.30 बजे रवाना होकर अगले दिन 06.20 बजे भोपाल पहुंचेंगी. 

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09732, भोपाल-जयपुर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 17.02.23 व 19.02.23 (02 ट्रिप) भोपाल से शुक्रवार व रविवार को 09.45 बजे रवाना होकर मध्य रात्रि 2 बजे जयपुर पहुंचेंगी. यह रेल सेवा मार्ग में किशनगढ, अजमेर, बिजयनगर, भीलवाडा, चित्तौडगढ, नीमच, रतलाम,  उज्जैन और सीहोर स्टेशनों पर ठहराव करेगी.

ये भी पढ़ें

Rajasthan News: चुनाव से पहले सरकार लाएगी ये बड़ा कानून, अब नहीं हो सकेगी किसानों की जमीन नीलाम