RPSC RAS Prelims Exam 2024: सिरोही जिले में राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा 2 फरवरी को आयोजित होने वाली आरएएस प्री परीक्षा-2024 को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है. एसपी अनिल कुमार बेनीवाल ने बुधवार (29 जनवरी) को जिला मुख्यालय स्थित विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. 

इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. एसपी ने बताया कि जिले में कुल 23 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें जिला मुख्यालय में 16 और शिवगंज में सात केंद्र शामिल हैं. इन केंद्रों पर कुल 6,111 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. परीक्षा के सुचारु संचालन के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवाराम चौधरी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है. 

इसके साथ ही 181 पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. वहीं निरीक्षण के दौरान एसपी के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवाराम चौधरी, वृताधिकारी मुकेश चौधरी और कोतवाली थानाधिकारी दलपतसिंह भी मौजूद रहे. बता दें परीक्षा आयोजन के दौरान व्यवस्थाओं में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं रह जाए और परीक्षार्थियों को कोई असुविधा नहीं हो उसके लिए हर जरूरी प्रबंध किए जा रहे हैं.

2 फरवरी को कितने बजे से होगी परीक्षा?राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की नोटिस के अनुसार, आरएएस प्री परीक्षा-2024 का आयोजन 2 फरवरी 2025 को दोपहर 12 बजे से लेकर 3 बजे तक किया जाएगा. इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 30 जनवरी 2025 को जारी किए जाएंगे. वहीं परीक्षा वाले दिन प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर पेपर शुरू होने से 60 मिनट पहले पहुंचना होगा.

इसके बाद किसी को भी परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं मिलेगी. इसलिए अभ्यर्थियों को समय से पहले पहुंचकर सुरक्षा जांच और पहचान प्रक्रिया पूरी करनी होगी. अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर अपना मूल आधार कार्ड (कलर प्रिंट) लाना अनिवार्य है. अगर आधार कार्ड की फोटो क्लीयर नहीं है, तो अन्य पहचान-पत्र जैसे मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस भी साथ ले जा सकते हैं.

(तुषार पुरोहित की रिपोर्ट) 

ये भी पढ़ें: राजस्थान में अब लिव-इन रिलेशनशिप का कराना होगा रजिस्ट्रेशन, जान लें हाई कोर्ट का नया आदेश