Rajasthan News: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने अगले साल 2023 में आयोजित की जाने वाली 9 भर्तियों का संभावित परीक्षा कार्यक्रम जारी किया है. सात विभिन्न विभागों के 1,443 पदों के लिए इन परीक्षाओं का आयोजन अगले साल जनवरी से जून महीने के बीच किया जाएगा. फिलहाल, परीक्षाओं की पूरी डिटेल अभी जारी नहीं की गई है, लेकिन कहा गया है कि विस्तृत कार्यक्रम भी समय पर जारी कर दिया जाएगा.


दरअसल, आयोग सचिव हरजी लाल अटल ने बताया कि प्रोटेक्शन ऑफिसर के चार पदों के लिए परीक्षा का आयोजन 28 जनवरी 2023 और वरिष्ठ अध्यापक ग्रेड द्वितीय (संस्कृत शिक्षा विभाग) के 6 विभिन्न विषयों के 538 पदों के लिए परीक्षा आयोजन 29 जनवरी से 1 फरवरी 2023 के मध्य करवाया जाएगा. हॉस्पिटल केयर टेकर के 55 पदों के लिए परीक्षा का आयोजन 10 फरवरी 2023 को होगा. ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट के 24 पदों के लिए 19 मार्च 2023 और वरिष्ठ शारीरिक शिक्षा अध्यापक के 461 पदों की परीक्षा 30 अप्रैल 2023 को होगी.




21 मई को सहायक अभियंता की परीक्षा
स्वायत्त शासन विभाग में राजस्व अधिकारी के 14 और अधिशाषी अधिकारी वर्ग चतुर्थ के 63 पदों के लिए परीक्षा 14 मई 2023 को होगी. साथ ही सहायक अभियंता के 41 पदों की परीक्षा 21 मई 2023 को आयोजित की जाएगी. सहायक नगर नियोजक के 43 पदों के लिए परीक्षा का आयोजन 16 जून 2023 को और खाद्य सुरक्षा अधिकारी के 200 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन जून महीने के पांचवे सप्ताह में किया जाना संभावित है.


Gehlot vs Pilot: पीएम मोदी ने की थी सीएम गहलोत की तारीफ, सचिन पायलट ने ऐसे साधा था निशाना