REET Exam 2021: पेपर लीक मामले में आज ईडी ने मुख्य आरोपी रामकृपाल मीणा को गिरफ्तार किया है. ईडी की तरफ से यह पहली गिरफ्तारी है. रामकृपाल मीणा को कोर्ट ने 27 जून तक ईडी की रिमांड पर भेज दिया है. जानकारी के अनुसार मीणा से वरिष्ठ अफसर और ईडी मनी लॉन्ड्रिंग के संबंध में पूछताछ कर सकती है. गिरफ्तारी के बाद राजस्थान में एक अलग तरीके की हलचल देखी जा रही है. क्योंकि, बताया जा रहा है कि जांच एजेंसी के पास कुछ पुख्ता सबूत हाथ लगे हैं. इसके आधार पर राम कृपाल मीणा के साथ शामिल लोगों पर बड़ी कार्रवाई होने की पूरी संभावना है. क्योंकि, मीणा ने पूछताछ के दौरान कई बड़े नामों का खुलासा किया है. इसी आधार पर आगे कार्रवाई बढ़ेगी.


कुछ दिन पहले भी बुलाया गया था 


इस मामले में जब एसओजी ने राम कृपाल मीणा को गिरफ्तार किया था तो कुछ दिन पहले ही ईडी ने पूछताछ के लिए मुख्यालय बुलाया था. यहां पर हुई पूछताछ के बाद ईडी को कई ऐसे साक्ष्य मिले जी मीणा के खिलाफ थे. इस आधार पर ईडी ने उसे गिरफ्तार किया है. दरअसल, रामकृपाल पर REET का पेपर जयपुर शिक्षा संकुल से लीक करने का आरोप है. इसमें एसओजी ने मास्टरमाइंड भजनलाल, उदाराम बिश्नोई निवासी जालौर और रामकृपाल मीणा निवासी जगन्नाथपुरी को गिरफ्तार किया हुआ है. जाँच में खुलासा हुआ कि उदाराम को रामकृपाल मीणा ने जयपुर में पेपर दिया था.


अब दूसरों पर नजर 


सूत्र बता रहे है कि राम कृपाल मीणा के साथ शामिल लोगों पर भी कार्रवाई हो सकती है. ईडी मुख्यालय में राम कृपाल मीणा से ईडी के सीनियर ऑफिसर पूछताछ करेंगे. मीणा ने कई बड़े नामों का खुलासा इस पूछताछ के दौरान किया है. ऐसे में अब दूसरों पर भी नजर बनी हुई है. इस मामले में दिल्ली तक के अफसर एक्टिव हो गए हैं. इसमें कई और बड़े नाम शामिल हो सकते हैं. 


ये भी पढ़ें


Cyclonic Biparjoy: तूफान से कई जिले प्रभावित, राज्यपाल मिश्र ने कलेक्‍टरों को किया फोन, फौरन राहत मुहैया कराने के निर्देश