Rajasthan News: जोधपुर शहर की एक युवती ने IPL क्रिकेट खिलाड़ी गुजरात के रहने वाले शिवालिक शर्मा पर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने और उसके बाद शादी से इनकार करने का मामला दर्ज कराया गया है. जोधपुर के कुड़ी थाने में क्रिकेट खिलाडी शिवालिक शर्मा जो कि आईपीएल में खेल चुका है. उसके खिलाफ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म सहित अन्य आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था. इस मामले में पुलिस ने पीडिता के बयान दर्ज करने के बाद अनुसंधान शुरू कर दिया. मौका मुआयना किया गया एवं पीडिता के बयान कोर्ट में भी दर्ज कराई गई है.

एसीपी आनन्द सिंह राजपुरोहित इस पूरे मामले की जांच कर रहे हैं. उन्होंने इस मामले में जांच करने के साथ ही अब शिवालिक की तलाश भी शुरू कर दी है. पुलिस के द्वारा टीमों का गठन किया गया है.  'परिजनों ने बाद में शादी के लिए दी थी सहमति'इस बीच अब पीड़िता का बयान भी सामने आया है. पीड़िता ने एक वीडियो जारी करते हुए बयान दिया है कि शिवालिक से इंस्टाग्राम के जरिए उसकी दोस्ती हुई थी. शिवालिक के परिजनों ने बाद में शादी के लिए सहमति दी थी, जिस पर दोनों कई जगहों पर साथ साथ घूमने गए थे. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि शिवालिक ने उससे शादी की बात करके शारीरिक संबंध बनाने की बात भी कही है. शिवालिक के परिजनों ने शादी से कर दिया इनकारपीड़िता ने कहा कि करीब एक साल तक साथ रहने के बाद शिवालिक के परिजनों ने शादी से इनकार कर दिया. ऐसे में उसने शिवालिक और उसके परिजनों के खिलाफ कुडी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. देखने वाली बात है कि क्रिकेट की चकाचौंध में कई युवतियां क्रिकेटर के साथ दोस्ती करती हैं लेकिन पीड़िता ने अब शादी से इनकार करने और रेप करने का मामला दर्ज कराया है.

ये भी पढ़ें: 'हनुमान बेनीवाल का मानसिक संतुलन बिगड़ चुका है, इलाज जरूरी', RLP चीफ पर क्यों भड़के राजस्थान के मंत्री?