Ranthambore National Park: राजस्थान (Rajasthan) के सवाई माधोपुर (Sawai Madhopur) का रणथंभौर नेशनल पार्क पर्यटक के लिए हमेशा से आकर्षण का केंद्र रहा है. इस क्षेत्र में तेजी से बढ़ती टाइगर की आबादी के कारण टूरिस्ट को इनके दर्शन आसानी से हो जाते हैं. वहीं दूसरी ओर कुनबा बढ़ने से बाघों के बीच संघर्ष तेज हो गया है. कभी टेरिटरी तो कभी शिकार को लेकर बाघों में संघर्ष देखने को मिलता है. रणथंभौर नेशनल पार्क में बुधवार को ऐसा ही एक नजारा पर्यटकों के कैमरे में कैद हो गया.

 

दरअसल खाने के लिए बाघ-बाघिन एक दूसरे पर हमला करते हुए नजर आए. इससे पहले दोनों ने अपना पेट भरने के लिए सांभर का शिकार किया था. 8 साल के टाइगर टी-20 योद्धा और 13 साल की टी-84 एरोहेड के बीच शिकार खाने को लेकर संघर्ष शुरू हो गया. दोनों ने एक दूसरे पर दौड़ते हुए उछल कर झपट्टा मारा और इस हमले में बाघ के सामने बाघिन टिक नहीं पाई और हार मानकर बैठ गई.

 

रणथंभौर में हैं 77 बाघ-बाघिन और शावक

 

रणथंभौर नेशनल पार्क में घूमने आए सैलानियों ने दोनों की फाइट को कैमरे में कैद कर लिया. फिलहाल रणथंभौर में 77 बाघ-बाघिन और शावक हैं. संख्या बढ़ने से आए दिन बाघ-बाघिन की फाइट के मामले सामने आ रहे हैं. कुछ समय पहले मंडूक वन क्षेत्र में टी-86, टी-120, टी-121 और टी-123 चार बाघों की फोटो वन विभाग के ट्रैप कैमरे में फोटो कैद हुई थी. युवा बाघों की बढ़ती संख्या के कारण पुराने बाघ अब अपना इलाका छोड़कर दूसरे इलाकों में टेरिटरी की तलाश में जुटे हैं.

 

ये भी पढ़ें-