Rajya Sabha Election 2024: राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम को लेकर मंथन जारी है. इस बीच कांग्रेस से जुड़े सूत्रों ने बताया है कि राजस्थान की तीन सीटों पर होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए कांग्रेस दो नामों पर विचार कर रही है. कांग्रेस यहां एक सीट पर उम्मीदवार उतारेगी. सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जितेंद्र सिंह और वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी के नाम पर प्रमुखता से चर्चा हो रही है.

भारत जोड़ो यात्रा पर आज (8 फरवरी) दोपहर बाद दो दिनों का ब्रेक है. राहुल गांधी दिल्ली लौट रहे हैं. इसके बाद अगले दो दिनों में राज्यसभा की सीटों को लेकर कांग्रेस में उच्चस्तरीय बैठक होगी और उम्मीदवारों पर मुहर लगेगी.

राज्यसभा चुनाव का शेड्यूल

तीन सीट के लिए नामांकन की प्रक्रिया आठ फरवरी को शुरू होगी. नामांकन 15 फरवरी तक भरे जा सकेंगे. नामांकन पत्रों की जांच 16 फरवरी को होगी, जबकि 20 फरवरी तक उम्मीदवार नाम वापस ले सकेंगे. जरूरी होने पर मतदान 27 फरवरी को सुबह 9 बजे से शाम चार बजे तक होगा और इसी दिन काउंटिंग होगी.

किन नेताओं का खत्म हुआ कार्यकाल?

राजस्थान से राज्यसभा के लिए सदस्य डॉ. मनमोहन सिंह (कांग्रेस) और भूपेंद्र सिंह (बीजेपी) का कार्यकाल तीन अप्रैल को खत्म हो रहा है. वहीं एक खाली सीट पर चुनाव होना है. बीजेपी के राज्यसभा सदस्य किरोड़ी लाल मीणा ने विधायक चुने जाने के बाद दिसंबर माह में सांसद पद से इस्तीफा दे दिया था.

राजस्थान में राज्यसभा की 10 सीटें हैं. इनमें इस समय कांग्रेस के 6 और BJP के तीन सदस्य हैं. राजस्थान के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा था. बीजेपी ने 115 सीटों पर जीत दर्ज की थी. वहीं कांग्रेस के केवल 70 विधायक जीत सके. अब राज्यसभा चुनाव में इसका फायदा बीजेपी को मिलने वाला है.

Rajasthan Budget: शिक्षा और रोजगार को लेकर राजस्थान बजट में क्या? भर्तियों को लेकर बड़ा एलान