Rajpal Yadav Visit Rajasthan: उदयपुर संभाग के राजसमंद जिले के नाथद्वारा में प्रसिद्ध श्रीनाथ मंदिर है जहां अंबानी परिवार से लेकर कई अभिनेता और राजनेता आते रहते हैं. श्रीनाथ प्रभु के दर्शन करने अभिनेता राजपाल यादव पहुंचे. उनके आने पर लोगों की भीड़ जुट गई. उन्होंने श्रीनाथ प्रभु के रायभोग झांकी के दर्शन किए और फिर वहां मौजूद भक्तों संग फोटो खिंचवाए. यही नहीं उन्होंने लोगों से बातचीत भी की. साथ ही मंदिर की परंपरा अनुसार मंदिर अधिकारी ने उनकी उपराणा ओढ़ाकर उनका स्वागत भी किया. 


लोगों ने यह कहा राजपाल यादव ने

 

राजपाल यादव शाम को श्रीनाथ मंदिर पहुंचे. यहां दर्शन करने के बाद वह मंदिर से बाहर आकर लोगों से मिले. उनके साथ फोटो खिंचवाई. कइयों ने उनके साथ सेल्फी भी ली. उन्होंने लोगों से बातचीत करते हुए कहा कि आज श्रीनाथ जी की पवन पवित्र भूमि पर माथा टेकने का उनके चरणों में सौभाग्य मिला. अंदर से आत्मा बिलकुल तृप्त है. सभी का धन्यवाद देता हूं. यहां सभी इतने प्यार से दर्शन करवा रहे हैं. कन्हैया जी की कृपा सब पर बनी थी. सब खूब मस्त रहे खुश रहे और व्यस्त रहे. जय श्रीनाथ जी. फिर वह मंदिर के पास मोटी महल में लौट गए.

 

उदयपुर से 40 किमी है दूर श्रीनाथ जी मंदिर, आते हैं सैकड़ों श्रद्धालु

 

मेवाड़ ने दो प्रसिद्ध कृष्णधाम है. राजसमंद में प्रभु श्रीनाथ जी और चित्तौड़गढ़ में सांवलिया सेठ. दोनों ही जगह हजारों की संख्या में भक्त जाते हैं. श्रीनाथ जी मंदिर की बात की तो उदयपुर से करीब 40 किलोमीटर दूर राजसमंद जिले के नाथद्वारा में स्थिति है. यहां कई उद्योगपति और अभिनेता आते रहते हैं. अंबानी परिवार ने तो कोई खुशी का मौका या उद्योग की शुरुआत होती है तो सबसे पहले यहीं आते है.