Jodhpur Live Video: भारतीय रेलवे द्वारा लगातार यात्रियों को जागरूक करने के लिए हर तरह के प्रयास किये जा रहे हैं. रेलवे स्टेशन पर अनाउंसमेंट और सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया जाता है.जिसके चलते किसी भी यात्री के साथ किसी भी तरह की दुर्घटना ना हो. रेलवे स्टेशन पर कई बार ऐसे हादसे होते होते बच जाते हैं. कई बार जल्दबाजी में ट्रेन में चढ़ने के लिए यात्री अपनी जान जोखिम में डालने से भी नहीं चुकते हैं.


ऐसा ही एक हादसा जोधपुर रेलवे स्टेशन पर सामने आया रेलवे पुलिस के सतर्कता के चलते एक युवक की जान बच गई. युवक स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने पहुंचा उस दौरान ट्रैन रवाना हो गई. चलती ट्रेन में चढ़ते समय यात्री का संतुलन बिगड़ गया. वो ट्रेन के साथ ही घसीटने लगा स्टेशन पर मौजूद रेलवे पुलिस के जवानों ने तत्परता दिखाते हुए. युवक की जान बचाई. यह घटना रविवार की है. इस घटना का लाइव सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. जिसके आधार पर अधिकारियों ने जवानों की सराहना की है.



बता दें कि जोधपुर के रेलवे स्टेशन पर रविवार रात 9:00 बजे के लगभग रेलवे स्टेशन जोधपुर के प्लेटफार्म नम्बर 01 से गाड़ी संख्या 04822 हरिद्वार स्पेशल ट्रेन रवाना हुई थी. स्टेशन पर आरपीएफ थाने के एएसआई अजीज खान व कांस्टेबल सुहा ड्यूटी पर थे. अचानक एक यात्री चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास कर रहा था. उसका संतुलन बिगड़ गया और वो ट्रेन से घसीटने लगा. ऐसा देखकर रेलवे पुलिस के जवान यात्री को बचाने के लिए भागे यात्री को बचा लिया गया.


रेलवे पुलिस एएसआई अजीज खान ने बताया कि गुवाहाटी निवासी शिवपुत्र शिवराय जोधपुर से दिल्ली जा रहा था. यात्री ट्रेन कोच में चढ़ने के लिए ट्रेन के बराबर दौड़ने लगा. उसने छलांग लगाकर ट्रेन में चढ़ने का प्रयास किया. लेकिन लड़खड़ाते हुए ट्रेन के साथ घसीटने लगा. उसकी वजह से उसकी जान भी जा सकती थी. इस घटना को देखते हुए. हम लोग तुरंत ट्रेन की तरफ दौड़े और भागते हुए युवक को खींचकर प्लेटफार्म पर लिया गया. युवक को हल्की चोट आई है. युवक का उपचार करवाया गया है.


रेलवे पुलिस के सब इंस्पेक्टर रमेश कुमार ने बताया कि रेलवे पुलिस के जवानों के द्वारा तत्परता दिखाई गई. साथ ही सभी यात्री किसी भी तरह की रेलवे स्टेशन पर लापरवाही ना बरते इसको लेकर भी ध्यान रखना जरूरी है.


इसे भी पढ़ें:


Kota Student Suicide: कोटा में एक और स्टूडेंट ने की आत्महत्या, NEET की तैयारी कर रहा था बंगाल का छात्र


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स *T&C Apply