Rajasthan Weather Today 13 October 2022: राजस्थान (Rajasthan) में मौसम का मिजाज बदल गया है. राज्य में कई दिनों तक हुई बारिश के बाद पूरे राज्य में अब आसमान साफ हो गया है. मौसम केंद्र जयपुर (Mausam Kendra Jaipur) के मुताबिक राजस्थान में अगले एक सप्ताह तक बारिश की संभावना नहीं है और कोई अलर्ट भी जारी नहीं किया गया है. इस दौरान राजस्थान में मौसम शुष्क रहेगा. साथ ही अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है. मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में फिलहाल सात दिनों तक कोई नया मौसमी तंत्र सक्रिय नहीं होने के आसार हैं. मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को भी पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहेगा.


इससे पहले बुधवार को भी राजस्थान में कहीं भी बारिश नहीं हुई और मौसम शुष्क रहा. हालांकि, पिछले दिनों राजस्थान में हुई बारिश के बाद से तापमान में गिरावट दर्ज की गई थी. ऐसे में अभी भी कई ऐसे जिले हैं, जहां तापमान सामान्य से कम दर्ज हो रहा है, लेकिन आने वाले दिनों में इसमें बढ़ोतरी होने की संभावाना है. इस बीच राजस्थान के मौसम में अब सुबह और शाम गुलाबी सर्दी महसूस होने लगी है. दिन में भले धूप निकल रही है, लेकिन हवा में ठंडक भी महसूस की जा रही है. आपको बता दें कि राजस्थान में पोस्ट मानसून में इस बार अच्छी बारिश हुई है. इस साल अक्टूबर में अब तक 31 मिमी बारिश हो चुकी है, जबकि इस दौरान पूरे राज्य में आम तौर पर 5.7 मिमी बारिश होती है. दूसरी तरफ राज्य के अधिकतर शहरों में वायु प्रदूषण सूचकांक 'अच्छा से मध्यम' श्रेणी में है.


आइये जानते हैं कि राजस्थान के प्रमुख जिलों में गुरुवार को कैसा रहेगा मौसम?


जयपुर मौसम
जयपुर में गुरुवार को अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 97 दर्ज किया गया है.


ये भी पढ़ें- Nagaur: राजस्थान के नागौर में बच्चा चोर समझकर महिला की पिटाई, वीडियो वायरल


जोधपुर मौसम
जोधपुर में अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 138 दर्ज किया गया है.


उदयपुर मौसम
उदयपुर में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. मौसम साफ रहेगा. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक 94 है और 'संतोषजनक' श्रेणी में है.


कोटा मौसम
कोटा में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 124 है.