Rajasthan Weather Update: राजस्थान के कई इलाकों में ठंड का प्रकोप जारी है. राज्य के चुरू (Churu) में शुक्रवार रात को न्यूनतम तापमान 3.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार बीती रात को न्यूनतम तापमान सीकर में 3.5 डिग्री, संगरिया में 3.6 डिग्री, करौली (Karauli) में 3.7 डिग्री, चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh) में 3.9 डिग्री, भीलवाड़ा (Bhilwara) में 4.4 डिग्री, पिलानी में 4.6 डिग्री, अलवर (Alwar) में 4.8 डिग्री, अंता में 5.2 डिग्री, श्रीगंगानगर में 5.5 डिग्री, अलवर और फतेहपुर में 5.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.


कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे
फिलहाल, राज्य के लोगों को ठंड से राहत मिलती हुई नहीं दिख रही है. राजधानी जयपुर (Jaipur) में न्यूनतम तापमान 9.1 डिग्री सेल्सियस रहा. राज्य भर में कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे बना हुआ है, जबकि पिछले 24 घंटे में अधिकतम तापमान 19 डिग्री से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया.


दिख रहा है बारिश का असर 
मौसम विभाग की तरफ से पहले ही संभावना जताई गई थी कि, 5 फरवरी को राजस्थान के गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, अलवर, भरतपुर, धौलपुर और झुंझुनू जिलों घना कोहरे का असर देखने को मिलेगा. राजस्थान में कई जगहों पर बारिश भी हुई थी, जिसका भी असर देखने को मिल रहा है. 


ये भी पढ़ें:


है ना कमाल...रात को खाना खाने के बाद राजस्थान के इस शहर में हजारों लीटर दूध पी जाते हैं लोग 


कांग्रेस MLA को धमकी देने वाले डकैत जगन गुर्जर की तलाश में जुटी है पुलिस, ली जा रही है ड्रोन की मदद