Rajasthan Weather Update: राजस्थान में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इस बीच मौसम विभाग ने कुछ जिलों में 10 जनवरी तक बारिश और ओलावृष्टि को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है. साथ ही तापमान भी लगभग 7 डिग्री तक गिर सकता है. ऐसे में तापमान में गिरावट के साथ ही सर्दी का कहर और बढ़ सकता है.

 

जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक आज और कल उदयपुर, अजमेर, कोटा, जयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ भागों में हल्की-मध्यम बारिश और कहीं-कहीं मेघगर्जन,आकाशीय बिजली और कहीं-कहीं ओलावृष्टि होने की संभावना है. जोधपुर, बीकानेर संभाग के पूर्वी भागों में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने और कहीं कहीं मेघगर्जन और आकाशीय बिजली चमकने की भी संभावना जताई गई है.





 

भरतपुर में ठंड से ठिठुरे लोग

वहीं भरतपुर जिले में पड़ रही कड़ाके की सर्दी की वजह से लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. जगह-जगह लोग अलाव जलाकर सर्दी से बचने का प्रयास करते नजर आ रहे हैं. हल्की बूंदाबांदी और शीतलहर ने इंसानों के साथ-साथ जानवरों की भी मुश्किलें बढ़ा दी है. इस बीच अस्पतालों में खांसी, जुकाम और वायरल के मरीजों की संख्या में भी लगतार बढ़ोतरी हो रही है.

 




जानवरों की बढ़ी मुश्किलें 

बता दें कड़ाके की सर्दी में हर साल नगर निगम जानवरों को ठंड से बचाने के लिए जगह-जगह अलाव की व्यवस्था करता था, जिससे जानवरों को सर्दी से कुछ राहत मिलती थी, लेकिन इस बार नगर निगम की तरफ से जानवरों के लिए अलाव की कोई व्यवस्था नहीं की गई है. वहीं नगर निगम आयुक्त बीना महावर ने अवाल को लेकर कहा कि भरतपुर जिला एनसीआर में आता है. इसलिए जानवरों के लिए अब अलाव नहीं जला सकते हैं.

 

किसानों को सता रहा ये डर

इसके अलावा इस समय किसानों की रवि की फसल गेंहू और सरसों खेतों में खड़ी है और मौसम विभाग के ओलावृष्टि की संभावना से किसानों को फसल की चिंता सताने लगी है. अगर मौसम विभाग का पूर्वानुमान सही निकला और ओलावृष्टि हो गई, तो किसान को काफी नुकसान होगा.