Rajasthan Weather: मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने मंगलवार को कहा कि आने वाले दिनों में राजस्थान के कई हिस्सों में गरज के साथ बारिश हो सकती है, जबकि राज्य के अन्य हिस्सों में तापमान बढ़ने की संभावना जताई गई है. वहीं मौसम विभाग की मानें तो राज्य के कुछ हिस्सों में गरज और हल्की बारिश का यह दौर अगले 3-4 दिनों तक जारी रह सकता है. इससे लोगों को गर्मी से राहत मिलने की संभावना है.

किन-किन जिलों में है बारिश के साथ तूफान की संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक, 27 से 29 मई तक राज्य के जोधपुर, बीकानेर डिवीजन, उदयपुर, कोटा, जयपुर डिवीजन के कुछ हिस्सों में तेज धूलभरी आंधी, तूफान और हल्की/मध्यम बारिश की संभावना है. वहीं राज्य के अधिकांश हिस्सों में आने वाले दिनों में अधिकतम तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस बढ़ने की संभावना है.

सीमा क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 44 से 46 डिग्री सेल्सियस

राज्य के कुछ स्थानों पर हीटवेव जारी रहने के कारण पश्चिमी राजस्थान के सीमा क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 44 से 46 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है. मंगलवार की सुबह तक पिछले 24 घंटों में राज्य के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश देखी गई. कुशलगढ़ (बांसवाड़ा) में 20 मिमी की अधिकतम वर्षा रिकॉर्ड की गई.

बता दें कि इस साल मानसून जल्द आने की वजह से उत्तर भारत के अधिकांश क्षेत्रों में लोगों ने बारिश और आंधी तूफान से राहत की सांस ली है, हालांकि बीच-बीच में तापमान में वृद्धि भी देखने को मिली है. राजस्थान में भी मौसम विभाग ने लोगों को राहत भरी खबर दी है. 

राजस्थान के कई इलाकों में भीषण गर्मी, किस जिले का कितना तापमान

राजस्थान के कई इलाकों में भीषण गर्मी पड़ रही है और सोमवार को बाड़मेर में अधिकतम तापमान 45.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को राज्य में अधिकांश स्थान शुष्क रहे. हालांकि प्रतापगढ़ जिले में एक मिलीमीटर बारिश हुई. इसके मुताबिक, फलोदी में अधिकतम तापमान 43.8 डिग्री, जोधपुर में 43.4 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 43.3 डिग्री, कोटा में 43.2 डिग्री और जैसलमेर में 42.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 

विभाग ने बताया कि राज्य के अधिकांश भागों में आगामी 48 घंटों में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री बढ़ोतरी होने और पश्चिमी राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 44-46 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने के आसार हैं. साथ ही अगले तीन दिन तक कहीं कहीं लू का चलना जारी रह सकता है. राज्य के शेष अधिकांश भागों में अधिकतम तापमान 45 डिग्री से नीचे रहेगा. 

इसे भी पढ़ें: जोधपुर के सरकारी अस्पताल में महिलाओं की बनाता था वीडियो, MRI लैब में कैमरा देख महिला के उड़े होश